नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के राज नगर एक्सटेंशन इलाके की एक सोसाइटी के पास बने कबाड़ के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना के बाद दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है.
मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां पर एक सोसाइटी के पास में यह गोदाम है. इस कबाड़ के गोदाम में सुबह 8 बजे भीषण आग लगने की खबर फैल गई. इसके बाद दमकल की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीऔर आग बुझाने में जुटी हुई है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. आग लगने की वजह से इलाके में काफी धुआं हो गया है. धुएं का गुब्बार दूर से ही नजर आ रहा है. दमकल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि आग को नियंत्रित कर लिया गया है. थोड़ी देर में उसे पूरी तरह से बुझा लिया जाएगा.
ये भी पढे़ंः Boy Drowned in Yamuna: यमुना नदी में डूबा 12 वर्षीय लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह कबाड़ का गोदाम यहां पर किन मानकों के तहत चल रहा था. क्योंकि कबाड़ के गोदाम को अगर किसी रिहायशी इलाके में बनाया गया है तो वह अवैध होता है. वहीं, धुएं की वजह से भी ज्यादा परेशानी हो रही है. घटना में किसी के घायल हताहत होने की खबर नहीं है. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में आग किसी शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी.