नई दिल्ली/नोएडा: हम भले ही चांद पर जाने की बात करते हैं, पर समाज में आज भी लोग दहेज प्रथा को बरकरार रखे हुए हैं. ऐसा ही मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर आया, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बहू को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. लड़की अपने पिता के घर आई और थाने में पति और सास के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में दहेज उत्पीड़न का मामला, महिलाओं ने पति समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराया केस
नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल में विवाहिता का उत्पीड़न शुरू हो गया. आरोपित पांच लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे हैं. दिल्ली से नाेएडा मायके में रह रही पीड़िता ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. नोएडा के सेक्टर-51 की मिताली ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया है कि उसका विवाह एक अप्रैल 2023 को बाना स्वरूप नगर दिल्ली के गौरव के साथ हुआ था.
शादी में पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए आए दिन ताने मारते थे. पति व सास पांच लाख रुपये व कार की मांग कर करते हैं. मांगें पूरी न होने पर आए दिन मारपीट व झगड़ा कर रहे हैं. 15 मई को दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया. किसी तरह पीड़िता अपने मायके पहुंची.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नंद नगरी में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप