ETV Bharat / state

1st November Rules Change: आज से हो रहे हैं 5 बड़े बदलाव, जानें, आप पर क्या पड़ेगा असर - Change from 1st november

New Rules From 1 November 2023: नवंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. कई ऐसे नियम हैं जो पहली तारीख से बदले जा रहे हैं. इन नियमों में गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, जीएसटी के नियमों में बदलाव आदि शामिल हैं.

नवंबर महीने से कई नियमों में बदलाव
नवंबर महीने से कई नियमों में बदलाव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 6:32 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नवंबर की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे नियम हैं, जिनमें बदलाव हो गया है. इन बदलाव में कुछ ऐसे बदलाव हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. किसी भी परेशानी से बचने के लिए ये बेहद जरूरी है कि इन नियमों के बदलाव के बारे में हम जान लें. आखिर नवंबर 2023 से क्या कुछ बदलाव होने जा रहा है, आइये जानते हैं...

1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: महीने की पहली तारीख को एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी आदि की कीमतों को रिवाइज किया जाता है. फेस्टिव सीजन में यह देखना जरूरी होगा कि पहली नवंबर से सरकार गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है या नहीं. अगर बदलाव होते भी हैं तो कैसे बदलाव हो रहे हैं. सरकार द्वारा किए गए बदलाव से आम जनता को राहत मिलेगी या फिर त्योहारों का बजट और बढ़ेगा.

2. केवाईसी होगी आवश्यक: पहली नवंबर, 2023 से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 नवंबर से सभी बीमा धारा का केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा न करने पर क्लेम संबंधित समस्याएं सामने आ सकती हैं. केवाईसी ना क्लेम करने पर आपका बीमा रद्द हो सकता है. इसके अलावा आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

3. जीएसटी के बदलेंगे नियम: आज से जीएसटी के नियमों में बदलाव होगा. 100 करोड़ से ज्यादा की बिजनेस करने वाले कंपनियां और बिजनेसमैन को जीएसटी ई-चालान का भुगतान करना होगा. ऐसा ना करने पर परेशानी हो सकती है.

4. बैंक की छुट्टी: नवंबर में दिवाली, छठ पूजा, भैया दूज समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर नवंबर में बैंक संबंधित कोई काम है तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. नवंबर में बैंक में तकरीबन दो हफ्तों की बैंक की छुट्टी पड़ेगी.

5. वाहनों पर रोक: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के मध्यनजर सरकार सख्त कदम उठा रही है. दिल्ली में 1 नवंबर से बीएस3 और बीएस4 डीजल बसोंं की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी. माना जा रहा है कि इस रोक के चलते यात्रियों की सुविधाओं पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:

  1. सफाई कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, दिल्ली नगर निगम ने किया नियम, जानें और क्या-क्या हुआ फैसला
  2. Noida pollution: नोएडा में प्रदूषण को लेकर ट्रैफिक विभाग सतर्क, 15 दिन के विशेष अभियान से कंट्रोल करने की कोशिश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नवंबर की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे नियम हैं, जिनमें बदलाव हो गया है. इन बदलाव में कुछ ऐसे बदलाव हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. किसी भी परेशानी से बचने के लिए ये बेहद जरूरी है कि इन नियमों के बदलाव के बारे में हम जान लें. आखिर नवंबर 2023 से क्या कुछ बदलाव होने जा रहा है, आइये जानते हैं...

1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: महीने की पहली तारीख को एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी आदि की कीमतों को रिवाइज किया जाता है. फेस्टिव सीजन में यह देखना जरूरी होगा कि पहली नवंबर से सरकार गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है या नहीं. अगर बदलाव होते भी हैं तो कैसे बदलाव हो रहे हैं. सरकार द्वारा किए गए बदलाव से आम जनता को राहत मिलेगी या फिर त्योहारों का बजट और बढ़ेगा.

2. केवाईसी होगी आवश्यक: पहली नवंबर, 2023 से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 नवंबर से सभी बीमा धारा का केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा न करने पर क्लेम संबंधित समस्याएं सामने आ सकती हैं. केवाईसी ना क्लेम करने पर आपका बीमा रद्द हो सकता है. इसके अलावा आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

3. जीएसटी के बदलेंगे नियम: आज से जीएसटी के नियमों में बदलाव होगा. 100 करोड़ से ज्यादा की बिजनेस करने वाले कंपनियां और बिजनेसमैन को जीएसटी ई-चालान का भुगतान करना होगा. ऐसा ना करने पर परेशानी हो सकती है.

4. बैंक की छुट्टी: नवंबर में दिवाली, छठ पूजा, भैया दूज समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर नवंबर में बैंक संबंधित कोई काम है तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. नवंबर में बैंक में तकरीबन दो हफ्तों की बैंक की छुट्टी पड़ेगी.

5. वाहनों पर रोक: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के मध्यनजर सरकार सख्त कदम उठा रही है. दिल्ली में 1 नवंबर से बीएस3 और बीएस4 डीजल बसोंं की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी. माना जा रहा है कि इस रोक के चलते यात्रियों की सुविधाओं पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:

  1. सफाई कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, दिल्ली नगर निगम ने किया नियम, जानें और क्या-क्या हुआ फैसला
  2. Noida pollution: नोएडा में प्रदूषण को लेकर ट्रैफिक विभाग सतर्क, 15 दिन के विशेष अभियान से कंट्रोल करने की कोशिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.