ETV Bharat / state

बीकेयू अंबावता की यमुना प्राधिकरण में मासिक बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी - बीकेयू अंबावता की बैठक

यमुना प्राधिकरण में भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मासिक बैठक हुई, जिसमें गांव में लाइब्रेरी स्मार्ट विलेज और किसान भवन सहित कई प्रस्तावों पर सहमति बनी.

delhi news
बीकेयू अंबावता की बैठक
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) अंबावता की मासिक बैठक सोमवार को यमुना प्राधिकरण में हुई. बैठक में गांव में लाइब्रेरी स्मार्ट विलेज और किसान भवन सहित कई प्रस्तावों पर सहमति बनी. बैठक में दनकौर क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं सलारपुर अंडरपास के पास किसान भवन सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इनमें गांव में लाइब्रेरी का प्रस्ताव पास किया गया. जगनपुर, अफजलपुर, गुनपुरा और नोरंगपुर को स्मार्ट विलेज के तहत विकसित किया जाएगा. वहीं जगनपुर, नौरंगपुर और गुनपुरा के शमशान घाट का टेंडर भी हो चुका है जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

बैठक में किसान की लीजबैक के संबंध में 26 जून को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें कई प्रस्ताव पास होंगे. किसानों की आबादी का निस्तारण भी कर दिया जाएगा. किसानों को मिलने वाले भूखंड का भी आरक्षण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इंटरचेंज से प्रभावित सभी किसानों की समस्याओं के संबंध में सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए तैयार है, लेकिन किसान एनएचएआई की तर्ज पर मुआवजा मांग रहे हैं. मामला कोर्ट में विचाराधीन है आगे भविष्य में न्यायालय जो भी फैसला करेगा उसने मानने के लिए प्राधिकरण बाध्य होगा.

स्मार्ट विलेज के तहत पहले चरण में दर्जनों गांव को विकसित किया जाएगा. 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा के संबंध में सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा कि मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसकी वजह से कुछ देरी होगी. एक महीने के अंदर मामलों का निस्तारण करा दिया जाएगा. संगठन की मांग पर शिक्षण संस्थानो में किसानों के बच्चों को 50 प्रतिशत का कोटा एवं अस्पतालों में इलाज के लिए 50 प्रतिशत की छूट के संबंध में भी शिक्षण संस्थान व अस्पताल के लिए जमीन अलॉट की जाएगी. उसकी लीज डीड में इस मांग को शामिल किया जाएगा. शोर की भूमि के मामले के संबंध में भी प्राधिकरण किसानों का शासन स्तर पर पक्ष रख रहा है और जल्द ही शासन से पास होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) अंबावता की मासिक बैठक सोमवार को यमुना प्राधिकरण में हुई. बैठक में गांव में लाइब्रेरी स्मार्ट विलेज और किसान भवन सहित कई प्रस्तावों पर सहमति बनी. बैठक में दनकौर क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं सलारपुर अंडरपास के पास किसान भवन सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इनमें गांव में लाइब्रेरी का प्रस्ताव पास किया गया. जगनपुर, अफजलपुर, गुनपुरा और नोरंगपुर को स्मार्ट विलेज के तहत विकसित किया जाएगा. वहीं जगनपुर, नौरंगपुर और गुनपुरा के शमशान घाट का टेंडर भी हो चुका है जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

बैठक में किसान की लीजबैक के संबंध में 26 जून को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें कई प्रस्ताव पास होंगे. किसानों की आबादी का निस्तारण भी कर दिया जाएगा. किसानों को मिलने वाले भूखंड का भी आरक्षण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इंटरचेंज से प्रभावित सभी किसानों की समस्याओं के संबंध में सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए तैयार है, लेकिन किसान एनएचएआई की तर्ज पर मुआवजा मांग रहे हैं. मामला कोर्ट में विचाराधीन है आगे भविष्य में न्यायालय जो भी फैसला करेगा उसने मानने के लिए प्राधिकरण बाध्य होगा.

स्मार्ट विलेज के तहत पहले चरण में दर्जनों गांव को विकसित किया जाएगा. 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा के संबंध में सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा कि मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसकी वजह से कुछ देरी होगी. एक महीने के अंदर मामलों का निस्तारण करा दिया जाएगा. संगठन की मांग पर शिक्षण संस्थानो में किसानों के बच्चों को 50 प्रतिशत का कोटा एवं अस्पतालों में इलाज के लिए 50 प्रतिशत की छूट के संबंध में भी शिक्षण संस्थान व अस्पताल के लिए जमीन अलॉट की जाएगी. उसकी लीज डीड में इस मांग को शामिल किया जाएगा. शोर की भूमि के मामले के संबंध में भी प्राधिकरण किसानों का शासन स्तर पर पक्ष रख रहा है और जल्द ही शासन से पास होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.