नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण स्तर के बीच गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया.
मनोज त्यागी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण करने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से दिल्ली सरकार की है. जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए निगम शासित दिल्ली नगर निगम ने कूड़े का पहाड़ बन चुकी गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगाई है, ताकि दिल्ली सरकार को प्रदूषण को लेकर बदनाम किया जा सके.
मंगलवार रात को लगी थी भीषण आग
मनोज त्यागी ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आग लगाने का आरोप लगा रही है, जबकि यार्ड की जिम्मेदारी निगम की है. निगम के अधिकारी और गार्ड की सुरक्षा में तैनात रहते हैं ऐसे में कोई बाहरी आग कैसे लगा सकता है. बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट में मंगलवार रात को भीषण आग लग गई थी. आग को काबू करने में दमकल विभाग को 12 घंटे से भी ज्यादा वक्त लग गया. आग की वजह से आसपास धुएं का गुब्बार फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.