नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज तिवारी ने बर्ड फ्लू को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर बेपरवाही का आरोप लगाया है. मनोज त्यागी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मयूर विहार स्थित पार्क में लगातार कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हो रही है. इसके अलावा संजय झील में कई बत्तखों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. इसके बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से लोगों के लिए ना तो कोई दिशानिर्देश से जारी किया गया है और ना ही लोगों को बर्ड फ्लू के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
मनोज त्यागी का कहना है कि जिस पार्क में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत हुई है, उस पार्क में डिसइन्फेक्शन के लिए दवाइयों का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. त्यागी ने कहा कि बर्ड फ्लू के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, खास कर चिकन शॉप की दुकानों में जागरूकता के लिए बोर्ड लगाने की ज़रूरत है ताकि लोग सचेत रहें.