नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की फ्री स्कीम्स पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल रिन्यूअल के लिए रिश्वत देने में जुटे हैं.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने 60 महीने के कार्यकाल में से 55 महीने ये कहते हुए बिता दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करने नहीं दे रहें है और अब चार महीने में सब कुछ फ्री करने की बात कर रहें है.
तिवारी ने कहा कि फ्री के नाम पर अरविंद केजरीवाल रिन्यूअल के लिए जनता को रिश्वत देने की नाकाम कोशिश कर रहें है, लेकिन दिल्ली की जनता इस बात को समझ चुकी है.
तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बिजली, पानी पर अरविंद केजरीवाल सरकार से ज़्यादा राहत देगी.
बता दें, सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों कई फ्री स्कीम्स का ऐलान किया. उन्होंने बिजली, पानी में छूट के बाद बस और मेट्रो में महिलाओ के लिए फ्री सफर का एलान भी किया है.