नई दिल्ली/गाजियाबादः करीब डेढ़ साल पहले शमशाद नाम के युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद वह देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपता फिर रहा था. पुलिस ने उस पर 25,000 का इनाम भी घोषित कर दिया था. आरोपी ने पत्नी की हत्या भी बेहद चौंकाने वाले कारण के चलते की थी. आखिरकार डेढ़ साल की मेहनत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपने के बाद आरोपी खुद को इतना शातिर समझ रहा था कि वह गाजियाबाद में ही पहचान बदलकर रहने लगा था.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार इलाके का है, जहां पर 2021 में सहाना नाम की महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही सहाना का पति शमशाद फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. पुलिस को पता चला कि शमशाद अलग-अलग जगहों पर छुप रहा है. वह देश के अलग-अलग हिस्सों में नाम और पहचान बदलकर रह रहा था. पुलिस ने उसके लिए सर्विलांस टीम लगा रखी थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर 25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी ने अपनी पत्नी सहाना की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है. सहाना उसकी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी को भी उसने इसी शक में छोड़ दिया था.
जाहिर है एक तरफ शक की वजह से उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया और फिर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा, लेकिन शक में वह फिर बर्बाद हो गया और उसने दूसरी पत्नी का भी कत्ल कर दिया. इससे साफ हो गया कि कैसे शक ने उसे बर्बाद कर दिया और कातिल बना दिया. आरोपी इतना शातिर है कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपने के बाद गाजियाबाद में आकर ही रहने लगा था. उसे राजनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को शक है कि वह पहचान बदलकर किसी और महिला की जिंदगी बर्बाद करने के चक्कर में था. हालांकि उससे पूछताछ की जा रही है एक बार फिर साफ हो गया है कि कैसे शक ने खौफनाक क्राइम को जन्म दिया.
ये भी पढे़ंः Delhi Poster War: BJP के 'खल-नायिका' के जवाब में AAP का 'बैलेट चोर मचाए शोर'