नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में पीड़ित को ही उसके भतीजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदर और हिमांशु के रूप में हुई है. हिमांशु, सुंदर का भतीजा है.
डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह नंद नगरी इलाके के एक तालाब के पास फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. वहां पर घायल सुंदर ने पुलिस को बताया कि वह अपने भतीजे हिमांशु के साथ तालाब में मछली को चारा खिला रहा था. इसी दौरान उस पर फायरिंग कर दी गई, जिससे गोली उसके हाथ में लगी. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया और शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
डीसीपी ने बताया कि वह खुद मेडिकल बैकग्राउंड के छात्र रह चुके हैं. ऐसे में जब उन्होंने पीड़ित के जख्म का फोटोग्राफ देखा तो उससे साफ हुआ कि पीड़ित को गोली नजदीक से मारी गई है, जबकि घायल ने गोली दूर से मारे जाने की बात अपनी शिकायत में कही थी. इस खुलासे के बाद सुंदर और उसके भतीजे हिमांशु से अलग-अलग पूछताछ की गई, जिसमें दोनों के बयान में विरोधाभास सामने आया. इसके बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सच सामने आया.
सुंदर ने खुलासा किया कि उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा है, जो उसपर कर्ज की राशि चुकाने का दबाव बना रहे हैं. इसलिए उसने पैसे मांगने वालों को फंसाने के लिए साजिश रची, जिसके तहत उसने अपने ही हाथ पर गोली चलवाई और कर्ज मांगने वालों पर शक जताया. फिलहाल इस मामले में सुंदर और उसके भतीजे हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल कट्टा को तालाब में फेंक दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के इस सोसायटी में खून से लथपथ मिला युवती का शव, सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस