नई दिल्ली: चाइनीज मांझे को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से चलाए गए विशेष जागरूकता और रोकथाम अभियान के बावजूद इससे होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक स्कूटी सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया और उसकी ठुड्डी और हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवक को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घायल की पहचान सोनू के रूप में हुई है और वह गीता कॉलोनी इलाके में दुकान चलाता है. शनिवार देर शाम दुकान वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. जब वह शास्त्री पार्क इलाके में पहुंचा तभी वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. उसने मांझे को जब हाथ से हटाया तो उसकी उंगलियां भी बुरी तरीके से जख्मी हो गई. इसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी मिलते ही सोनू के परिजन भी अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें-Fire Incident In Car: एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, सवार मां बेटे ने कूद कर बचाई जान
परिजनों ने बताया कि सोनू के होंठ भी जख्मी हुए हैं और डॉक्टर ने 10 से ज्यादा टांके लगाए है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने सोनू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है.
यह भी पढ़ें-Youth Drowned in Yamuna: दिल्ली की यमुना नदी में नहाने गया युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी