नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर एक 50 वर्षीय शख्स ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे कड़कड़डूमा के हेडगेवार अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. खबर के मुताबिक शख्स के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें आत्महत्या करने की वजह बताई गई है. घायल की पहचान अतुल अग्रवाल के तौर पर हुई हैं, वह प्रीत विहार इलाके का रहने वाला है.
डीएमआरसी के अनुसार वैशाली से द्वारका जाने वाली ब्लू लाइन के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर 1 नंबर प्लेटफार्म पर एक शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी, चालक ने इमेरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोका, हादसा तकरीबन 9 बजे हुआ है. घटना के तुरंत बाद मेट्रो सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने घायल को इलाज के लिए हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है, हालांकि उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही हैं. सीआईएसएफ ने मामले की जानकारी मेट्रो पुलिस को दे दी है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि उस व्यक्ति के पास जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसमें आत्महत्या की वजहों को भी उसने बताया है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है, परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं पुलिस परिजनों से बातचीत कर इस बात का पता लगा रही है कि अतुल अग्रवाल ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की? इसकी पीछे की वजह क्या है?.
ये भी पढ़े: नोएडा में मोटापे से परेशान महिला ने की आत्महत्या, मरने से पहले पति को किया था वीडियो कॉल
गौरतलब है कि दिल्ली का मेट्रो स्टेशन सुसाइड पॉइंट बन गया हैं, आए दिन किसी ना किसी स्टेशन पर इस तरह की घटनाएं सामने आ ही जाती है. हालांकि मेट्रो स्टेशन पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए डीएमआरसी प्रशासन काफी मुस्तैद रहता है. सुरक्षाकर्मियों की नजर ऐसे संदिग्ध लोगों पर रहती है. इसके साथ कंट्रोल रूम से भी सीसीटीवी के जरिए ऐसे लोगों पर नजर रखी जाती है.
ये भी पढ़े: पहले की पत्नी की हत्या, फिर कर लिया सुसाइड: एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज