नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उस पर अब तक 40 चोरियां करने का आरोप है. वह नशे का आदि है और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से निकलते ही उसने चोरी करना शुरू कर दिया.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रज्वल ठाकुर के तौर पर हुई है. वह मधु विहार इलाके का रहने वाला है और थाने का घोषित अपराधी है. डीसीपी ने बताया कि ऑपरेशन सुदर्शन के तहत क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत एसीपी मधु विहार नीरव पटेल और SHO सतीश कुमार के सुपर विजन में मधु विहार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मोहित, कॉन्स्टेबल सुरेश, एएसआई महिपाल के नेतृत्व में एक टीम मधु विहार मार्केट एरिया में गश्त पर थी. इस दौरान मुल्ला कॉलोनी की तरफ से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी को देखकर यूटर्न लेकर भागने लगा.
पुलिसकर्मियों ने भाग रहे मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया और उसको पकड़ कर मोटरसाइकिल की जांच की तो मोटरसाइकिल मधु विहार थाना इलाके से चोरी की निकली पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह 2 महीने से नशा मुक्ति केंद्र में था. वहां से बाहर आया तो उसके पास पैसे नहीं थे. पैसे के लिए उसने मोटरसाइकिल की चोरी की और उसे बेचने की फिराक में था. इसकी गिरफ्तारी से कई मामले का खुलासा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप