ETV Bharat / state

नोएडाः नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती व्यक्ति की डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा स्थित नशा मुक्ति केंद्र विश्राम फाउंडेशन में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पीड़ित की तरफ से इस संबंध में सेक्टर 113 थाना में केस दर्ज कराया गया. इसके बाद आरोपी ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:36 PM IST

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती व्यक्ति को डंडे से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को सेक्टर-79 से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशादेही पर घटना में इस्तेमाल डंडे को बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान मेरठ निवासी पवन के तौर पर हुई है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि 10 मार्च 2023 को मृतक के भाई ने थाना सेक्टर 113 पर सूचना दी कि उनके भाई इन्द्रजीत सिंह को नशे की लत के कारण विश्राम फाउण्डेशन नशा मुक्ति केन्द्र एसके-95 सेक्टर-112 नोएडा में भर्ती कराया गया था. 9 मार्च 2023 को उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र से फोन कर बताया गया कि उनके भाई को मिर्गी का दौरा पडा है, जिससे वो बेहोश हो गए हैं. कुछ देर बाद बताया गया कि उनकी मृत्यु हो गयी है. उसके शव को नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस से उनके घर दिल्ली भिजवा दिया गया था.

ये भी पढे़ंः बेंगलुरु से चोरी का कीमती माल लेकर दिल्ली पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब मृतक का भाई शव को उठाया तो उसने देखा कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है और इस वजह से ज्यादा खून बह रहा था. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि नशा मुक्ति केन्द्र में मारपीट के बाद उसके भाई की हत्या की गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ंः Vehicle thief gang Busted: गाजियाबाद पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती व्यक्ति को डंडे से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को सेक्टर-79 से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशादेही पर घटना में इस्तेमाल डंडे को बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान मेरठ निवासी पवन के तौर पर हुई है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि 10 मार्च 2023 को मृतक के भाई ने थाना सेक्टर 113 पर सूचना दी कि उनके भाई इन्द्रजीत सिंह को नशे की लत के कारण विश्राम फाउण्डेशन नशा मुक्ति केन्द्र एसके-95 सेक्टर-112 नोएडा में भर्ती कराया गया था. 9 मार्च 2023 को उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र से फोन कर बताया गया कि उनके भाई को मिर्गी का दौरा पडा है, जिससे वो बेहोश हो गए हैं. कुछ देर बाद बताया गया कि उनकी मृत्यु हो गयी है. उसके शव को नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस से उनके घर दिल्ली भिजवा दिया गया था.

ये भी पढे़ंः बेंगलुरु से चोरी का कीमती माल लेकर दिल्ली पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब मृतक का भाई शव को उठाया तो उसने देखा कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है और इस वजह से ज्यादा खून बह रहा था. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि नशा मुक्ति केन्द्र में मारपीट के बाद उसके भाई की हत्या की गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ंः Vehicle thief gang Busted: गाजियाबाद पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.