ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023: वृंदावन के फूलों से सज रहा दूधेश्वर नाथ मंदिर, सिंगापुर से आएंगे 51 श्रद्धालु - Flowers ordered from Vrindavan to decorate temple

महंत गिरीशानंद गिरि के मुताबिक तकरीबन एक हफ्ते से मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां चल रही हैं. महादेव के विशेष पर्व महाशिवरात्रि पर मंदिर को सजाया जा रहा है. मंदिर को सजाने के लिए वृंदावन से फूल मंगवाए गए हैं. वृंदावन से आए विभिन्न प्रकार के फूलों से मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा. भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

वृंदावन के फूलों से सज रहा दूधेश्वर नाथ मंदिर
वृंदावन के फूलों से सज रहा दूधेश्वर नाथ मंदिर
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:38 PM IST

महंत गिरिशानंद गिरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में 18 फरवरी यानी शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि पर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में भक्त उमड़ते हैं. महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में तैयारियों का दौर जारी है. मंदिर को खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है.

महंत गिरीशानंद गिरि के मुताबिक तकरीबन एक हफ्ते से मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां चल रही हैं. महादेव के विशेष पर्व महाशिवरात्रि पर मंदिर को सजाया जा रहा है. मंदिर को सजाने के लिए वृंदावन से फूल मंगवाए गए हैं. वृंदावन से आए विभिन्न प्रकार के फूलों से मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा. भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ-साथ सिविल डिफेंस, स्वयंसेवक और मंदिर कमेटी के वॉलिंटियर्स भी तैनात रहेंगे. महाशिवरात्रि पर करीब पांच लाख भक्तों के मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक करने का अनुमान है.

महंतेश आनंद गिरि ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सिंगापुर से 51 श्रद्धालुओं का जत्था दूधेश्वर नाथ मंदिर दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेगा. सिंगापुर में भी भगवान दूधेश्वर नाथ का मंदिर मौजूद है. गाज़ियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज के मुताबिक़ मंदिर रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा द्वारा स्थापित है. महंत नारायण गिरी दूधेश्वर नाथ मंदिर के 16वें महंत हैं. यह मंदिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख मंदिर है. वेद पुराणों में भी इस मंदिर का उल्लेख मिलता है.

प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर को लेकर कहा जाता है कि श्रद्धालु यहां जो भी मनोकामना मांगता है, उसे भगवान दूधेश्वर अवश्य पूरा करते हैं. इस मंदिर में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर से भी श्रद्धालु आते हैं.

कैसे पहुँचे दूधेश्वर नाथ मंदिर

गूगल मैप का इस्तेमाल कर सीधे दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंच सकते हैं. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से श्रद्धालु ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा आदि के जरिए दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंच सकते हैं. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से दूधेश्वर नाथ मंदिर तक़रीबन ढाई किलोमीटर दूर है. याद रखें महाशिवरात्रि के दौरान दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास के कई रास्तों पर रूट डायवर्ट हो सकता है, ऐसे में अपने वाहन से यहां आने से पहले रूट डायवर्शन चेक कर लें.


डिस्क्लेमर : खबर मान्यताओं एवं जानकारी पर आधारित है. इस खबर में शामिल तथ्यों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.


ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने कहा- टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली नहीं, BJP बोली- जनता को गुमराह न करें

महंत गिरिशानंद गिरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में 18 फरवरी यानी शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि पर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में भक्त उमड़ते हैं. महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में तैयारियों का दौर जारी है. मंदिर को खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है.

महंत गिरीशानंद गिरि के मुताबिक तकरीबन एक हफ्ते से मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां चल रही हैं. महादेव के विशेष पर्व महाशिवरात्रि पर मंदिर को सजाया जा रहा है. मंदिर को सजाने के लिए वृंदावन से फूल मंगवाए गए हैं. वृंदावन से आए विभिन्न प्रकार के फूलों से मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा. भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ-साथ सिविल डिफेंस, स्वयंसेवक और मंदिर कमेटी के वॉलिंटियर्स भी तैनात रहेंगे. महाशिवरात्रि पर करीब पांच लाख भक्तों के मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक करने का अनुमान है.

महंतेश आनंद गिरि ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सिंगापुर से 51 श्रद्धालुओं का जत्था दूधेश्वर नाथ मंदिर दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेगा. सिंगापुर में भी भगवान दूधेश्वर नाथ का मंदिर मौजूद है. गाज़ियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज के मुताबिक़ मंदिर रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा द्वारा स्थापित है. महंत नारायण गिरी दूधेश्वर नाथ मंदिर के 16वें महंत हैं. यह मंदिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख मंदिर है. वेद पुराणों में भी इस मंदिर का उल्लेख मिलता है.

प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर को लेकर कहा जाता है कि श्रद्धालु यहां जो भी मनोकामना मांगता है, उसे भगवान दूधेश्वर अवश्य पूरा करते हैं. इस मंदिर में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर से भी श्रद्धालु आते हैं.

कैसे पहुँचे दूधेश्वर नाथ मंदिर

गूगल मैप का इस्तेमाल कर सीधे दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंच सकते हैं. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से श्रद्धालु ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा आदि के जरिए दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंच सकते हैं. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से दूधेश्वर नाथ मंदिर तक़रीबन ढाई किलोमीटर दूर है. याद रखें महाशिवरात्रि के दौरान दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास के कई रास्तों पर रूट डायवर्ट हो सकता है, ऐसे में अपने वाहन से यहां आने से पहले रूट डायवर्शन चेक कर लें.


डिस्क्लेमर : खबर मान्यताओं एवं जानकारी पर आधारित है. इस खबर में शामिल तथ्यों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.


ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने कहा- टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली नहीं, BJP बोली- जनता को गुमराह न करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.