ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं का निस्तारण करेगी भारतीय किसान यूनियन अंबावता, 7 फरवरी को महापंचायत - noida news

भारतीय किसान यूनियन अंबावता किसानों की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ 7 फरवरी को महापंचायत करेगी. महापंचायत को सफल बनाने के लिए बीकेयू के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान महापंचायत में भाग ले सकें.

भारतीय किसान यूनियन अंबावता
भारतीय किसान यूनियन अंबावता
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:38 PM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 7 फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत होगी. यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन अंबावता करेगी. महापंचायत को सफल बनाने के लिए बीकेयू के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान महापंचायत में भाग ले सकें.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिन गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया है उन गांवों के किसानों की आबादी की जमीन को लीज बैक के रूप में प्राधिकरण वापस करता है. साथ ही अधिग्रहण की गई जमीन का 10% आवासीय भूखंड भी प्राधिकरण किसान को देता है, लेकिन अभी तक प्राधिकरण ने सैकड़ों किसानों की आबादी की जमीन की लीज वापस नहीं की है और किसानों को आवासीय भूखंड के रूप में प्लॉट नहीं दिए हैं.

बता दें, किसान प्राधिकरण के खिलाफ पिछले कई सालों से इन्हीं मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन प्राधिकरण ने किसानों की समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं किया है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन अंबावता किसानों की इन्हीं मांगों को लेकर 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर महापंचायत का आयोजन करेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: सदन की तीसरी बैठक में भी हंगामे के आसार, BJP-AAP एक-दूसरे पर हमलावर

स्थानीय युवाओं को कंपनियों में मिले भागीदारीः राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और उस जमीन पर उद्योग लगाए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय युवाओं को उद्योगों में भागीदारी नहीं दी जा रही और उन्हें लोकल कहकर गेट से ही लौटा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जमीन को प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है, जिसके बाद यहां के युवा बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में उद्योगों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 7 फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत होगी. यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन अंबावता करेगी. महापंचायत को सफल बनाने के लिए बीकेयू के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान महापंचायत में भाग ले सकें.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिन गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया है उन गांवों के किसानों की आबादी की जमीन को लीज बैक के रूप में प्राधिकरण वापस करता है. साथ ही अधिग्रहण की गई जमीन का 10% आवासीय भूखंड भी प्राधिकरण किसान को देता है, लेकिन अभी तक प्राधिकरण ने सैकड़ों किसानों की आबादी की जमीन की लीज वापस नहीं की है और किसानों को आवासीय भूखंड के रूप में प्लॉट नहीं दिए हैं.

बता दें, किसान प्राधिकरण के खिलाफ पिछले कई सालों से इन्हीं मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन प्राधिकरण ने किसानों की समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं किया है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन अंबावता किसानों की इन्हीं मांगों को लेकर 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर महापंचायत का आयोजन करेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: सदन की तीसरी बैठक में भी हंगामे के आसार, BJP-AAP एक-दूसरे पर हमलावर

स्थानीय युवाओं को कंपनियों में मिले भागीदारीः राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और उस जमीन पर उद्योग लगाए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय युवाओं को उद्योगों में भागीदारी नहीं दी जा रही और उन्हें लोकल कहकर गेट से ही लौटा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जमीन को प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है, जिसके बाद यहां के युवा बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में उद्योगों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.