नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बड़े अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की गई है, उसे पुलिस कमिश्नरेट-न्यायालय के आदेश पर सीज किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जारचा पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को सीज किया है.
दरअसल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सुंदर भाटी, अनिल दुजाना और रणदीप भाटी आदि गैंग के सक्रिय सदस्यों की अवैध संपत्ति को सीज किया जा रहा है. गिरोह के सक्रिय सदस्यों के द्वारा अवैध खनन, लूट, हत्या व रंगदारी, इत्यादि द्वारा जो अवैध संपत्ति द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की गई थी उसपर कार्रवाई की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के की कोशिश की जा रही है. इसके अंतर्गत कुख्यात माफिया संदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. वह दादरी थाने के डाबरा गांव का रहने वाला है, जिसपर एक दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
यह भी पढ़ें- Action against Stunt: नोएडा में स्टंट करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर चालान के साथ सीज हो जाएगी गाड़ी
उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत, थाना बीटा 2 स्थित सेक्टर बीटा -2 के एच ब्लॉक के मकान नंबर 120 को सील किया गया. इस तीन मंजिला मकान की कीमत करीब एक करोड़ पचास लाख रुपये है, जिसे योगेश ने अपने सगे भाई हरेंद्र डाबरा के नाम पर खरीदा था.
यह भी पढ़ें- MP: अपनी ही पेंशन के लिए तरस रहे 80 बुजुर्ग, सरकारी बाबू ने झांसे में फंसाकर की ठगी, 295 खाते सीज