नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 में बारापूला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से फ्लाईओवर को बढ़ाने का कार्य भी बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लॉकडाउन 3 में निर्माण कार्य की इजाजत मिलने के बाद फ्लाईओवर को बनाने का काम फिर से शुरू कर दिया गया है.
निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बताया कि बुधवार से मयूर विहार फेस 1 बारापूला फ्लाईओवर पर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, करीब 2000 मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी बहुत बाकी है.
मजदूरों ने बताया कि फ्लाईओवर पूरा होने में अभी 2 साल का वक्त लग सकता है. बता दें कि मयूर विहार फेस 1 बारापूला फ्लाईओवर निर्माण परियोजना का कार्य पहले से ही देरी से हो रहा है. ऐसे में लॉकडाउन में काम बंद हो जाने की वजह से इस परियोजना को पूरा होने में और भी ज्यादा वक्त लग सकता है.