नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोबाइल स्नेचिंग के दौरान बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह को ऑटो से घसीटने का लाइव वीडियो सामने आया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर छात्रा का पीछा करते बाइक सवार बदमाशों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. कीर्ति ऑटो पर किनारे की तरफ बैठी थी. लुटेरों की नजर उसके मोबाइल फोन पर थी. वो झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की फिराक में ऑटो के आगे-पीछे जा रहे थे. लेकिन इसी बीच मसूरी थाना क्षेत्र के डासना फ्लाईओवर के पास NH-9 पर बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की. जिसका कीर्ति ने पूरी ताकत से विरोध किया.
कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा तब बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे घसीट लिया. कीर्ति कई मीटर तक सड़क पर घिसटती रही. फिर भी उसने हार नहीं मानी. आखिरी तक कीर्ति बाइक सवार लुटेरों को रोकने की कोशिश करती रही. इस दौरान गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई. वो बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के वक्त उसके साथ चल रही सहेली ने उसे अस्पताल पहुंचाया और घरवालों को सूचना दी.
कीर्ति सिंह के शरीर में कई फ्रैक्चर हुए थे. सिर में भी गंभीर चोट लगी थी. ऑटो से सिर के बल गिरने के कारण उसके सिर की हड्डी टूट गई थी. वो आईसीयू में 48 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ी. लेकिन वो ये जंग हार गई इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, लुटेरों की तलाश में जुटी गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार शाम एक आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर को गिरफ्तार कर लिया. मगर इस दौरान दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू भाग निकला था. आज तड़के पुलिस और जितेंद्र के बीच भी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जितेंद्र घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई.