ETV Bharat / state

ghaziabad crime: गाजियाबाद में वकील की चैंबर में गोली मारकर हत्या, जीजा और उसके परिवार वालों पर FIR - Lawyer shot dead in Ghaziabad

Lawyer shot dead in Ghaziabad: गाजियाबाद में बुधवार को बदमाशों ने सनसनीखेज वरदात को अंजाम दिया. चैंबर में बैठे वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 6:29 PM IST

गाजियाबाद तहसील में वकील की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में बुधवार को बदमाशों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. वकील की पहचान मोनू चौधरी के रूप में हुई है. घटना दोपहर करीब दो बजे की है, जब वह तहसील परिसर स्थित अपने चैंबर में साथी के साथ खाना खा रहे थे. तभी बदमाश आए और उनको सीने में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है. इस मामले में परिवार के ही कुछ सदस्यों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना गाजियाबाद तहसील अंतर्गत सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके की है. वकील की हत्या के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. घटना से वकील आक्रोशित हैं. मोनू तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं. डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे पुलिस को सूचना मिली की चैंबर में दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है.

जीजा सहित 5 लोगों पर नामजद FIR: डीसीपी ने बताया कि मोनू की पत्नी कविता चौधरी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. इसमें मोनू के जीजा अमित डागर, जीजा के भाई नितिन डागर, जीजा के पिता मदन और दो अन्य व्यक्ति अनुज और अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. अमित डागर पहले अपनी मां पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है. इनमें से एक आरोपी नितिन भी गाजियाबाद तहसील में प्रैक्टिस करता है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः सड़क पर दिखी तो उठा ले जाउंगा... जबरन शादी का बना रहा था दबाव, तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या

सीसीटीवी खंगाल रही गाजियाबाद पुलिसः पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में दुश्मनी के एंगल पर भी जांच कर रही है. घटना के बाद वकीलों में काफी ज्यादा गुस्सा है. इस मामले में वकीलों द्वारा जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाए.

बार अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि मोनू की चार बहने हैं. दो बच्चे और पत्नी है. घर में इकलौता कमाने वाले थे. बुधवार को हापुड़ में हुए मामले को लेकर तहसील में चर्चा चल रही थी. उसी दौरान मोनू चौधरी के चैंबर नंबर 95 में अज्ञात दो बदमाश आए और वारदात अंजाम दे दी. उस समय मोनू के चैंबर में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जो चश्मदीद हैं.

यह भी पढ़ेंः Google पर तरीके सर्च कर युवक ने OYO होटल में लगाई फांसी, पिता का नंबर दीवारों पर लिखा

गाजियाबाद तहसील में वकील की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में बुधवार को बदमाशों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. वकील की पहचान मोनू चौधरी के रूप में हुई है. घटना दोपहर करीब दो बजे की है, जब वह तहसील परिसर स्थित अपने चैंबर में साथी के साथ खाना खा रहे थे. तभी बदमाश आए और उनको सीने में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है. इस मामले में परिवार के ही कुछ सदस्यों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना गाजियाबाद तहसील अंतर्गत सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके की है. वकील की हत्या के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. घटना से वकील आक्रोशित हैं. मोनू तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं. डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे पुलिस को सूचना मिली की चैंबर में दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है.

जीजा सहित 5 लोगों पर नामजद FIR: डीसीपी ने बताया कि मोनू की पत्नी कविता चौधरी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. इसमें मोनू के जीजा अमित डागर, जीजा के भाई नितिन डागर, जीजा के पिता मदन और दो अन्य व्यक्ति अनुज और अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. अमित डागर पहले अपनी मां पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है. इनमें से एक आरोपी नितिन भी गाजियाबाद तहसील में प्रैक्टिस करता है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः सड़क पर दिखी तो उठा ले जाउंगा... जबरन शादी का बना रहा था दबाव, तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या

सीसीटीवी खंगाल रही गाजियाबाद पुलिसः पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में दुश्मनी के एंगल पर भी जांच कर रही है. घटना के बाद वकीलों में काफी ज्यादा गुस्सा है. इस मामले में वकीलों द्वारा जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाए.

बार अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि मोनू की चार बहने हैं. दो बच्चे और पत्नी है. घर में इकलौता कमाने वाले थे. बुधवार को हापुड़ में हुए मामले को लेकर तहसील में चर्चा चल रही थी. उसी दौरान मोनू चौधरी के चैंबर नंबर 95 में अज्ञात दो बदमाश आए और वारदात अंजाम दे दी. उस समय मोनू के चैंबर में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जो चश्मदीद हैं.

यह भी पढ़ेंः Google पर तरीके सर्च कर युवक ने OYO होटल में लगाई फांसी, पिता का नंबर दीवारों पर लिखा

Last Updated : Aug 30, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.