ETV Bharat / state

नोएडा में यमुना घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

नोएडा के ओखला बैराज के यमुना घाट पर रविवार को छठ पूजा करने के लिए लाखों श्रद्धालु (Lakhs of devotees celebrated chhath parva) इकट्ठा हुए. इस दौरान प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

chhath puja in noida
chhath puja in noida
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रविवार को छठ महापर्व के तहत श्रद्धालुओं ने ओखला बैराज के यमुना घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर सूर्यदेव की (Lakhs of devotees celebrated chhath parva) उपासना की. वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा करने के लिए ओखला बैराज स्थित यमुना घाट पर छठ पर्व मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस दौरान छठ पूजा करने आई महिलाओं ने बताया कि रविवार संध्या को उन्होंने डूबते अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. सोमवार सुबह सभी महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी, जिसके बाद छठ पर्व का समापन होगा. उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार वे सुबह 6 बजे घाट पर दोबारा अर्घ्य देंगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: छठ पूजा पर भलस्वा झील पर साफ सफाई देखकर गदगद हुए श्रद्धालु

मौके पर नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि करीब दो लाख श्रद्धालु यहां आए हुए हैं जिनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यहां घाट पर पुलिसकर्मी रातभर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी यहां तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी स्थिति को तुरंत संभाला जा सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर प्रकार से निगरानी रखी जा रही है जिससे की किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रविवार को छठ महापर्व के तहत श्रद्धालुओं ने ओखला बैराज के यमुना घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर सूर्यदेव की (Lakhs of devotees celebrated chhath parva) उपासना की. वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा करने के लिए ओखला बैराज स्थित यमुना घाट पर छठ पर्व मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस दौरान छठ पूजा करने आई महिलाओं ने बताया कि रविवार संध्या को उन्होंने डूबते अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. सोमवार सुबह सभी महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी, जिसके बाद छठ पर्व का समापन होगा. उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार वे सुबह 6 बजे घाट पर दोबारा अर्घ्य देंगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: छठ पूजा पर भलस्वा झील पर साफ सफाई देखकर गदगद हुए श्रद्धालु

मौके पर नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि करीब दो लाख श्रद्धालु यहां आए हुए हैं जिनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यहां घाट पर पुलिसकर्मी रातभर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी यहां तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी स्थिति को तुरंत संभाला जा सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर प्रकार से निगरानी रखी जा रही है जिससे की किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.