ETV Bharat / state

नोएडा: सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से घायल मजदूर की मौत, आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस - Laborer died in road accident in Noida

नोएडा सेक्टर- 32 में सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से घायल मजदूर की मौत हो गई. मामले में ठेकेदार ने संबंधित वाहन के चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हुए तीन अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दो लोग घायल हो गए. तीनों ही मामलों में रविवार को संबंधित थानों में मुक़दमा दर्ज हुआ है. एंबुलेंस की टक्कर से घायल हुए मजदूर की मौत की मामले में ठेकेदार ने संबंधित वाहन के चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि वह प्राधिकरण में पौधा लगाने की ठेकेदारी का कार्य करता है.

बीते दिनों उसके साथ कुछ मजदूर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब पौधे लगाने के लिए ट्रैक्टर और ट्रॉली से आए थे. सेक्टर-32 में ट्राली से उतरकर हरदोई निवासी मजदूर पच्चा सड़क के किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया. केस दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

बाइक की टक्कर से व्यक्ति घायलः नोएडा के लाल मंदिर के पास सड़क किनारे टहल रहे व्यक्ति, सुबोध प्रसाद को बाइक सवार युवक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे में घायल के एक पैर की हड्डी टूट गई है. एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के बेटे की शिकायत पर सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नोएडा के सेक्टर-98 के पास एक बस ने महिला को टक्कर मार दी. घायल महिला की बेटी रामपती ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हुए तीन अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दो लोग घायल हो गए. तीनों ही मामलों में रविवार को संबंधित थानों में मुक़दमा दर्ज हुआ है. एंबुलेंस की टक्कर से घायल हुए मजदूर की मौत की मामले में ठेकेदार ने संबंधित वाहन के चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि वह प्राधिकरण में पौधा लगाने की ठेकेदारी का कार्य करता है.

बीते दिनों उसके साथ कुछ मजदूर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब पौधे लगाने के लिए ट्रैक्टर और ट्रॉली से आए थे. सेक्टर-32 में ट्राली से उतरकर हरदोई निवासी मजदूर पच्चा सड़क के किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया. केस दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

बाइक की टक्कर से व्यक्ति घायलः नोएडा के लाल मंदिर के पास सड़क किनारे टहल रहे व्यक्ति, सुबोध प्रसाद को बाइक सवार युवक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे में घायल के एक पैर की हड्डी टूट गई है. एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के बेटे की शिकायत पर सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नोएडा के सेक्टर-98 के पास एक बस ने महिला को टक्कर मार दी. घायल महिला की बेटी रामपती ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Accident In Delhi: नरेला में ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर ही स्कूटी सवार की मौत

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.