नई दिल्ली: यमुना पार के बड़े बाज़ारो में से एक कृष्णा नगर मार्केट में जो लोग जाम से हर दिन जूझते हैं उनके लिए राहत की ख़बर है. कृष्णा नगर मार्केट को ट्रैफिक फ्री बनाने की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर ने बताया कि कृष्णा नगर मार्केट में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है.
ट्रैफिक की वजह से मार्केट में खरीदारी करने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दुकानों के सामने गाड़िया पार्क होने की वजह से मार्केट की सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है.
लागू होगी नई ट्रैफिक व्यवस्था
इस समस्या के समाधान के लिए मार्केट के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है. मार्केट के आसपास की सड़कों को वन वे किया जा रहा है इसके साथ ही कृष्णा नगर लाल क्वार्टर और मंदिर मार्ग पर ट्रैफिक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
ट्रैफिक को रोकने के लिए बेरिकेड्स लगाए जाएंगे. इसके साथ ही मार्केट के बाहर पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की जा रही है. संदीप कपूर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर पूरी योजना बना ली गई है. दीवाली बाद इसे लागू किया जाएगा. जल्द ही इसका ट्रायल भी शुरू होगा. कपूर ने कहा कि इस नई ट्रैफिक व्यवस्था में मार्केट एसोसिएशन का पूरा सहयोग मिल रहा है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण ने दिल्ली के तीन बाजारों लाजपत नगर ,कमला नगर और पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में नई यातायात व्यवस्था और पार्किंग पॉलिसी लाने का निर्देश दिया है इस काम के लिए निगम ने नोडल एजेंसी बनाया गया है.