नई दिल्ली: कोरोना के मामले लगातार राजधानी दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए नेता से लेकर स्थानीय लोग अपनी ओर से कई कदम उठा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) की तरफ से राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा रहा है.
विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन
कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने बताया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के आह्वान पर दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की तरफ से कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सकता है.
सैनिटाइजेशन का काम जारी
इसी कड़ी में कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से क्षेत्र की सोसाइटी, गली, मोहल्ले, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों में कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा है. ऐसे इलाके जहां से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके है, उन इलाकों में खासतौर से कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
खुद अध्यक्ष करा रहे काम
राजू ने बताया कि इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा कि हर जगह सैनिटाइजेशन किया जाए. साथ ही इसके लिए वह खुद सैनिटाइजेशन के काम की निगरानी कर रहे हैं. प्रीत विहार वार्ड में वह खुद मौके पर मौजूद होकर सैनिटाइजेशन करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते रहेंगे, तब तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसी तरीके से सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा.