नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र में अपने नाना-नानी के पास रह रही 11 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. बच्ची के पिता ने बताया कि वह सोनीपत के रहने वाले हैं. कल उनके पास एक फोन कॉल आया. आरोपी ने बताया कि तुम्हारी लड़की हमारे पास है अगर लड़की वापस चाहिए तो 30 लाख देने होंगे. पीड़ित ने पहले अपने परिवार के लोगों को बताया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
आरोपियों के नंबर पर भी कॉल करने की कोशिश की गई लेकिन जवाब नहीं मिला. अपहरणकर्ताओं ने 3 दिन का वक्त दिया है, अगर 3 दिन में रुपए नहीं दिए तो लड़की के साथ गलत कर दिया जाएगा. बच्ची का परिवार काफी गरीब है और उनके पास 30 लाख रूपए नहीं है. लिहाजा इस मामले में सवाल उठ रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने कहीं गलती से तो किडनैप नहीं कर लिया है या फिर अन्य भी कई सवाल पुलिस के सामने हैं जिन पर पुलिस जांच की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: दबंगों ने डंडे से वार कर कार को किया क्षतिग्रस्त, कैमरे में कैद हुई वारदात
मामले में सीओ आलोक दुबे का कहना है कि पुलिस को सूचना मिलते ही नंद ग्राम थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची के सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है. एसपी सिटी के निर्देशन में 5 टीमों का गठन किया गया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची अपने नाना-नानी के पास रह रही थी, जब सुबह बच्ची के नाना-नानी चारा लेने के लिए गए थे तो बच्ची घर से लापता हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची शुरू से ही अपने नाना नानी के पास रह रही थी. बच्ची के माता-पिता सोनीपत हरियाणा में रहते हैं. बच्ची को तलाशने का प्रयास पूरी तरह से किया जा रहा है. उनका कहना है कि जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा. इंपॉर्टेंट लीड उनके हाथ लग चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप