नई दिल्ली: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार रात आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में आयोजित रामलीला देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने भगवान श्री राम की आरती भी की. श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के पदाधिकारीयों ने आरिफ मोहम्मद खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमारे देश में अलग-अलग भाषा रश्म व रिवाज है. अलग-अलग पहनावे हैं. इसके बावजूद देश के हर गली मोहल्ले में रामलीला का आयोजन किया जाता है. भारत के बाहर इंडोनेशिया में भी रामलीला का आयोजन होते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि हमें श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए. रामलीला महज एक मनोरंजन नहीं, बल्कि इससे हमारे बच्चे जान सकेंगे कि हमारी संस्कृति की प्रेरणा स्रोत किया है.
आरिफ मोहम्मद खान ने कहां कि हमारे बच्चों को जरूरत है कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बारे में जानें. उन्होंने कहा कि कोई भी समाज केवल भौतिक प्रगति के सहारे नहीं चल सकता. सभ्य समाज की परिभाषा है जो लोग उन नियमों को मानते हो जिनको कानून के जरिए लागू नहीं किया जा सकता. वह समाज उतना ही सभ्य समाज है. यहां वही सिखाया जाता है जहां उसे याद दिलाया जाता है.
ये भी पढ़ें : 'रावण से जिंदगी में एक ही गलती हुई, उसे अभिमान हो गया, जिसकी खातिर खुद को खत्म करना मंजूर किया'-शाहबाज खान
ये भी पढ़ें : Ramlila in Ghaziabad: यहां 123 वर्ष पुराना है रामलीला का इतिहास, जानिए कैसे पड़ी मंचन की नींव