नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में छठ पूजा के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि आज दिल्ली के लोग गैस चेंबर में रहने को मजबूर हैं. दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं किया. अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सिर्फ ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया, वह भी फ्लॉप रहा.
गंभीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पेरिफेरल हाईवे बनवाया. डीडीए ने दिल्ली में मेगा प्लांटेशन किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम 90 करोड़ से प्रदूषण को कंट्रोल करने में जुटा है.