नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने आप सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को बिजली-पानी का प्रलोभन देकर फिक्स चार्ज के नाम पर दुनिया को लूट रहे हैं. इसी तरह से AAP के जितने भी विधायक हैं वह सभी झूठ की नौटंकी कर रहे हैं. केजरीवाल EDMC का 1400 करोड़ बकाया तो दे नहीं रहे हैं ऊपर से कहते हैं कि सैलरी नहीं दी जा रही है. सच तो यह है कि केजरीवाल और उनके विधायक नैतिक पतन पर उतरे हुए हैं.
'कांग्रेस ने कभी नहीं रोका पैसा'
के.के. अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में पंद्रह साल कांग्रेस की सरकार रही लेकिन निकायों का पैसा कांग्रेस सरकार ने कभी नहीं रोका. जब से केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं तबसे ही निकायों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केजरीवाल 1400 करोड़ EDMC का बकाया तो दे नहीं रहे हैं, ऊपर से कह रहे हैं कि तनख्वाह नहीं दी जा रही है. दिल्ली की जनता से झूठ बोलना उनका आज का काम नहीं है, उनके विधायक नैतिक पतन पर उतरे हुए हैं और यह हम नहीं बल्कि न्यायालय ने सामने रखी है.
'निगम का बकाया पैसा दें केजरीवाल'
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए EDMC नार्थ जोन के चेयरमैन के.के.अग्रवाल ने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ झूठ, झूठ और जोर से झूठ बोलना आता है, निगम की मलेरिया विभाग की टीमें हमेशा अपने काम को अंजाम देते हुए डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया को कम करने का काम करते रहे हैं. यह जनता के करोड़ों रुपयों का विज्ञापन देकर दस सप्ताह दस मिनट की बात करते हैं, अगर ऐसे ही मलेरिया, डेंगू चला जाता है तो एक विज्ञापन डाल दें. तनख्वाह भी चली जायेगी.
उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल आने वाले निगम चुनाव जीतने की सोच रहे हैं तो यह उनकी भूल है, मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं क्योंकि वह हमारे भी मुख्यमंत्री हैं, कि जो हक निकायों का बनता है उसे वह जल्द से जल्द रिलीज कर दें, ताकि दिल्ली के काम सुचारू रूप से हो सकें. केजरीवाल को दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाने बंद करना पड़ेगा और निकायों के पैसा देना ही पड़ेगा.