ETV Bharat / state

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- सीएम केजरीवाल को भगोड़ा घोषित करो

BJP ON CM KEJRIWAL: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस दौरान भाजपा के नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम से बाहर निकलने पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के सीएम को भगोड़ा कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 5:02 PM IST

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली: भरतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के समन को नजरअंदाज करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित करने की मांग की. कहा कि मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में संलिप्त है. जिस कारण वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

दरसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. उन्होंने लाभार्थियों से उनके अनुभवों को जाना. इस दौरान पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ लेने पहुंचे लाभार्थियों ने भी प्रधानमंत्री की बातचीत सुनी. इस कार्यक्रम में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले पर उन्होंने मीडिया के सामने दिल्ली के सीएम पर जोरदार जुबानी हमला बोला.

गौरतलब है कि देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. इसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की परिपूर्णता प्राप्ति है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके. विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने वालों की संख्या करोड़ों है. यह जमीनी स्तर पर गहरा प्रभाव पैदा करने में यात्रा की सफलता का प्रमाण है, जो देश भर के लोगों को विकसित भारत के साझा विजन की ओर एकजुट कर रहा है.

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली: भरतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के समन को नजरअंदाज करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित करने की मांग की. कहा कि मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में संलिप्त है. जिस कारण वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

दरसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. उन्होंने लाभार्थियों से उनके अनुभवों को जाना. इस दौरान पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ लेने पहुंचे लाभार्थियों ने भी प्रधानमंत्री की बातचीत सुनी. इस कार्यक्रम में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले पर उन्होंने मीडिया के सामने दिल्ली के सीएम पर जोरदार जुबानी हमला बोला.

गौरतलब है कि देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. इसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की परिपूर्णता प्राप्ति है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके. विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने वालों की संख्या करोड़ों है. यह जमीनी स्तर पर गहरा प्रभाव पैदा करने में यात्रा की सफलता का प्रमाण है, जो देश भर के लोगों को विकसित भारत के साझा विजन की ओर एकजुट कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.