नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की कल्याणपुरी थाना पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से छीना गया सामान और 7000 रुपए बरामद हुआ है. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की गई है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान जितेंद्र और सलमान के रूप में हुई है. जबकि रिसीवर की पहचान कामरान के तौर पर हुई हैं. 26 जून को कल्याणपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चैन स्नैच किया था.
उन्होंने बताया कि कल्याणपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की. घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाला गया. जिससे पता चला कि दो बाइक सवार बदमाशों ने मास्क लगाकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है.
कल्याणपुरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जितेंद्र व उसके साथी सलमान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है और माल को कामरान नाम के शख्स को बेच दिया करता है. जिसके बाद पुलिस ने कामरान को भी गिरफ्तार कर लिया.