ETV Bharat / state

MLA Visits School: जेवर विधायक ने बच्चों को बताया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से क्या होगा असर ? - Jewar MLA Thakur Dhirendra Singh

ग्रेटर नोएडा में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह सोमवार को स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावोंं को बताया. इस दौरान उन्होंने भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की.

Jewar MLA Thakur Dhirendra Singh
Jewar MLA Thakur Dhirendra Singh
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर छात्र-छात्राएं क्या सोच रहे हैं, इसे लेकर जेवर विधायक ने कंपोजिट विद्यालय पहुंचे और बच्चों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को भी सुना एवं बच्चों ने भी अपने भविष्य को लेकर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से चर्चा की. साथ ही बच्चों ने उन्हें स्कूल की समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसपर उन्होंने सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

दरअसल, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने सोमवार को ग्राम साबोता मुस्तफाबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस मौके उन्होंने बच्चों को बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से उनके भविष्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान कई बच्चों ने हवाई जहाज में बैठने की इच्छा भी जाहिर की. और तो और बच्चों ने विद्यालय में फर्नीचर और पेयजल की समस्या के समाधान के साथ कंप्यूटर की व्यवस्था कराए जाने की इच्छा जाहिर की.

यह भी पढ़ें-Noida International Airport: दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, 6 गांवों को किया जाएगा विस्थापित

इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में मध्याह्ल भोजन योजना में भोजन की गुणवत्ता की जांच की. जांच के दौरान संबंधित एनजीओ पर नाराजगी जताते हए उन्होंने कहा कि, भविष्य में भोजन में लापरवाही करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को किताबें बांटते हुए कहा कि, इन किताबों में ही तुम्हारे उज्जवल व खुशहाल भविष्य के निर्माण की शक्ति समाहित है. आप खूब पढ़कर और आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें. इस मौके पर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के साथ देवदत्त शर्मा, राजकुमार शर्मा, मुरलीधर, हरिदत्त शर्मा, सुशील कुमार, मोनू गर्ग, नीरज गोयल, योग जीत सिंह और संजय पाराशर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-Emergency Landing In Telangana : वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की तेलंगाना में आपात लैंडिंग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर छात्र-छात्राएं क्या सोच रहे हैं, इसे लेकर जेवर विधायक ने कंपोजिट विद्यालय पहुंचे और बच्चों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को भी सुना एवं बच्चों ने भी अपने भविष्य को लेकर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से चर्चा की. साथ ही बच्चों ने उन्हें स्कूल की समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसपर उन्होंने सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

दरअसल, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने सोमवार को ग्राम साबोता मुस्तफाबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस मौके उन्होंने बच्चों को बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से उनके भविष्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान कई बच्चों ने हवाई जहाज में बैठने की इच्छा भी जाहिर की. और तो और बच्चों ने विद्यालय में फर्नीचर और पेयजल की समस्या के समाधान के साथ कंप्यूटर की व्यवस्था कराए जाने की इच्छा जाहिर की.

यह भी पढ़ें-Noida International Airport: दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, 6 गांवों को किया जाएगा विस्थापित

इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में मध्याह्ल भोजन योजना में भोजन की गुणवत्ता की जांच की. जांच के दौरान संबंधित एनजीओ पर नाराजगी जताते हए उन्होंने कहा कि, भविष्य में भोजन में लापरवाही करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को किताबें बांटते हुए कहा कि, इन किताबों में ही तुम्हारे उज्जवल व खुशहाल भविष्य के निर्माण की शक्ति समाहित है. आप खूब पढ़कर और आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें. इस मौके पर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के साथ देवदत्त शर्मा, राजकुमार शर्मा, मुरलीधर, हरिदत्त शर्मा, सुशील कुमार, मोनू गर्ग, नीरज गोयल, योग जीत सिंह और संजय पाराशर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-Emergency Landing In Telangana : वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की तेलंगाना में आपात लैंडिंग

Last Updated : Apr 4, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.