ETV Bharat / state

घायल पुलिस कर्मी पवन की जुबानी सुनिए ट्रैक्टर रैली हिंसा की कहानी

साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने के कॉन्स्टेबल पवन शर्मा गणतंत्र दिवस पर हुए ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि उस दिन उनकी ड्यूटी ITO पर लगी हुई थी. वह भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी भीड़ उग्र हो गई. उनके ऊपर एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया.

कॉन्स्टेबल पवन शर्मा की ड्यूटी गणतंत्र दिवस के दिन ITO पर लगी हुई थी.
कॉन्स्टेबल पवन शर्मा की ड्यूटी गणतंत्र दिवस के दिन ITO पर लगी हुई थी.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्‍ली की सड़कों पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की हर ओर आलोचना हो रही है. किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुए उपद्रव में दिल्‍ली पुलिस को भी निशाना बनाया गया. वहीं दिल्‍ली पुलिस ने इस हिंसा को लेकर जांच तेज कर दी है. दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सेंट्रल दिल्ली में हुई हिंसा की जांच की जा रही है. इस हिंसा में घायल तिगड़ी थाने के कॉन्स्टेबल पवन शर्मा ने बताया कि दरअसल उस दिन हुआ क्या था. 26 जनवरी को पुलिस पर हुए हमले में दिल्ली पुलिस के 350 से ज्यादा जवान घायल हुए थे.

350 से ज्यादा जवान हुए थे घायल

इस हमले में साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने के कॉन्स्टेबल पवन शर्मा ने बताया कि उस दिन उनकी ड्यूटी ITO पर लगी हुई थी. वह भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी भीड़ उग्र हो गई. उनके ऊपर एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया औऱ तलवार उनकी दाहिनी जांघ पर जा लगी, जिसके बाद वह नीचे गिर गए, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनके पैर में 7 टांके लगाए गए हैं. उस दिन किसानों के आड़ में भीड़ ज्यादा उग्र हो गई थी. दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें काफी रोकने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया और उस हमले में दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल हो गए, जिसमें कई पुलिस वालों की हालत तो काफी गंभीर बनी हुई है.

हालांकि अभी उनकी हालत ठीक है और वह जल्द ही ठीक होकर फिर से ड्यूटी पर पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनसे डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर मिलने आए और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने हौसला अफजाई भी की.

नई दिल्ली: दिल्‍ली की सड़कों पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की हर ओर आलोचना हो रही है. किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुए उपद्रव में दिल्‍ली पुलिस को भी निशाना बनाया गया. वहीं दिल्‍ली पुलिस ने इस हिंसा को लेकर जांच तेज कर दी है. दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सेंट्रल दिल्ली में हुई हिंसा की जांच की जा रही है. इस हिंसा में घायल तिगड़ी थाने के कॉन्स्टेबल पवन शर्मा ने बताया कि दरअसल उस दिन हुआ क्या था. 26 जनवरी को पुलिस पर हुए हमले में दिल्ली पुलिस के 350 से ज्यादा जवान घायल हुए थे.

350 से ज्यादा जवान हुए थे घायल

इस हमले में साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने के कॉन्स्टेबल पवन शर्मा ने बताया कि उस दिन उनकी ड्यूटी ITO पर लगी हुई थी. वह भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी भीड़ उग्र हो गई. उनके ऊपर एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया औऱ तलवार उनकी दाहिनी जांघ पर जा लगी, जिसके बाद वह नीचे गिर गए, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनके पैर में 7 टांके लगाए गए हैं. उस दिन किसानों के आड़ में भीड़ ज्यादा उग्र हो गई थी. दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें काफी रोकने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया और उस हमले में दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल हो गए, जिसमें कई पुलिस वालों की हालत तो काफी गंभीर बनी हुई है.

हालांकि अभी उनकी हालत ठीक है और वह जल्द ही ठीक होकर फिर से ड्यूटी पर पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनसे डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर मिलने आए और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने हौसला अफजाई भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.