ETV Bharat / state

नोएडा में ऑनलाइन क्लास ले रही शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी, गूगल मीट एप पर चल रही थी 9वीं कक्षा की क्लास - Google Meet app

नोएडा में ऑनलाइन क्लास ले रही एक महिला शिक्षिका पर कुछ अज्ञात लोगों ने अभद्र टिप्पणी की. शिक्षिका को ऑनलाइन क्लास के बीच में ही गालियां भी दी गई. शिक्षिका ने मामले की शिकायत पुलिस को की है. इसकी जांच की जा रही है. Indecent comment on teacher taking online class in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2023, 6:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूल को पिछले दिनों बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद से ऑनलाइन क्लासेज चल रहे हैं. नोएडा सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्यालय की ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने महिला शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी की.

शिक्षिका ने मंगलवार को मामले की शिकायत सेक्टर-24 थाने की पुलिस से की है. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षिका ने बताया कि बीते आठ व नौ नवंबर को जब दोपहर एक बजे 9वीं कक्षा के छात्रों के साथ गूगल मीट ऐप के जरिए ऑनलाइन क्लास ले रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने ऑनलाइन आकर अश्लील फब्तियां कसी. गाली-गलौज भी की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मकान मलिक के डर से पार्क में सोने गए दो दोस्तों को चाकू मारकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही जांच: महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए मैनुअल और सर्विलांस का सहारा लिया है. पुलिस की ओर से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है. मामले में अब तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: चोरी के शक में 11 साल के बच्चे को बंधक बनाकर की मारपीट, पीड़ित के पिता ने किया स्कूल के मालिक पर आरोप दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूल को पिछले दिनों बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद से ऑनलाइन क्लासेज चल रहे हैं. नोएडा सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्यालय की ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने महिला शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी की.

शिक्षिका ने मंगलवार को मामले की शिकायत सेक्टर-24 थाने की पुलिस से की है. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षिका ने बताया कि बीते आठ व नौ नवंबर को जब दोपहर एक बजे 9वीं कक्षा के छात्रों के साथ गूगल मीट ऐप के जरिए ऑनलाइन क्लास ले रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने ऑनलाइन आकर अश्लील फब्तियां कसी. गाली-गलौज भी की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मकान मलिक के डर से पार्क में सोने गए दो दोस्तों को चाकू मारकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही जांच: महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए मैनुअल और सर्विलांस का सहारा लिया है. पुलिस की ओर से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है. मामले में अब तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: चोरी के शक में 11 साल के बच्चे को बंधक बनाकर की मारपीट, पीड़ित के पिता ने किया स्कूल के मालिक पर आरोप दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.