ETV Bharat / state

Income Tax Raid: गाजियाबाद में मीट फैक्ट्री पर आयकर विभाग ने मारा छापा, 35 घंटे से तलाशी जारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:06 PM IST

गाजियाबाद में एक मीट फैक्टरी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में खामी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के करीब 35 घंटे हो गए हैं. अभी जारी है. Raid on International Agro Food factory ghaziabad

Income Tax Department raids meat factory
Income Tax Department raids meat factory

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भोजपुर निवासी हाजी यासीन कुरैशी की मीट फैक्टरी और मुंबई स्थित कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा है, जो करीब 35 घंटे से बुधवार देर रात तक जारी है. यासीन कुरैशी मीट के बड़े कारोबारी हैं, जिनकी डासना में इंटरनेशनल एग्रो फूड के नाम से फैक्टरी है. यहां से विदेश में मीट की सप्लाई किया जाता है. सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स में खामियां पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है. प्रधान आयकर आयुक्त कानपुर शिशिर झा और मुख्य आयकर आयुक्त गाजियाबाद शुचिष्मता पलई के निर्देशन में इनकम टैक्स विभाग के 50 अधिकारी गाजियाबाद और मुंबई के ठिकानों पर खोजबीन कर रहे हैं, जिनके साथ करीब 50 पुलिसकर्मी भी हैं.

फिलहाल गाजियाबाद स्थित फैक्टरी को अंदर से बंद कर दिया गया है और किसी के भी अंदर या बाहर जाने पर मनाही है. मसूरी थाना क्षेत्र स्थित इंटरनेशनल एग्रो फूड नाम से संचालित फैक्टरी तकरीबन 40-45 बीघे में फैली हुई है, जहां से बीते 15 वर्षों से भैंस का मीट एक्सपोर्ट होता है. फैक्टरी के मालिक हाजी यासीन कुरैशी थाना भोजपुर के गांव त्यौड़ी के रहने वाले हैं और अब परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं.

यह भी पढ़ें-यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, टैक्स में हेरफेर का आरोप

उनके बीमार रहने के चलते अब इनके बेटे हाजी जावेद फैक्टरी संभालते हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे इनकम टैक्स की टीम 20 अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन से 40 पुलिसकर्मी लेकर इंटरनेशनल फैक्टरी में अकाउंटस व अन्य दस्तावेज खंगाल रही है. फैक्टरी के एक्सपोर्ट मैनेजर मंजूर अली व एचआर मैनेजर एजाज हसन से भी टीम ने पूछताछ कर दस्तावेज लिए हैं. छापेमारी के समय फैक्टरी के जीएम आरिफ कुरैशी व परचेज मैनेजर रविंद्र फैक्टरी में मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़ें-ज्लेलरी शॉप में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर की लाखों की लूट, एक बदमाश को दुकान के स्टाफ ने दबोचा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भोजपुर निवासी हाजी यासीन कुरैशी की मीट फैक्टरी और मुंबई स्थित कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा है, जो करीब 35 घंटे से बुधवार देर रात तक जारी है. यासीन कुरैशी मीट के बड़े कारोबारी हैं, जिनकी डासना में इंटरनेशनल एग्रो फूड के नाम से फैक्टरी है. यहां से विदेश में मीट की सप्लाई किया जाता है. सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स में खामियां पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है. प्रधान आयकर आयुक्त कानपुर शिशिर झा और मुख्य आयकर आयुक्त गाजियाबाद शुचिष्मता पलई के निर्देशन में इनकम टैक्स विभाग के 50 अधिकारी गाजियाबाद और मुंबई के ठिकानों पर खोजबीन कर रहे हैं, जिनके साथ करीब 50 पुलिसकर्मी भी हैं.

फिलहाल गाजियाबाद स्थित फैक्टरी को अंदर से बंद कर दिया गया है और किसी के भी अंदर या बाहर जाने पर मनाही है. मसूरी थाना क्षेत्र स्थित इंटरनेशनल एग्रो फूड नाम से संचालित फैक्टरी तकरीबन 40-45 बीघे में फैली हुई है, जहां से बीते 15 वर्षों से भैंस का मीट एक्सपोर्ट होता है. फैक्टरी के मालिक हाजी यासीन कुरैशी थाना भोजपुर के गांव त्यौड़ी के रहने वाले हैं और अब परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं.

यह भी पढ़ें-यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, टैक्स में हेरफेर का आरोप

उनके बीमार रहने के चलते अब इनके बेटे हाजी जावेद फैक्टरी संभालते हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे इनकम टैक्स की टीम 20 अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन से 40 पुलिसकर्मी लेकर इंटरनेशनल फैक्टरी में अकाउंटस व अन्य दस्तावेज खंगाल रही है. फैक्टरी के एक्सपोर्ट मैनेजर मंजूर अली व एचआर मैनेजर एजाज हसन से भी टीम ने पूछताछ कर दस्तावेज लिए हैं. छापेमारी के समय फैक्टरी के जीएम आरिफ कुरैशी व परचेज मैनेजर रविंद्र फैक्टरी में मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़ें-ज्लेलरी शॉप में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर की लाखों की लूट, एक बदमाश को दुकान के स्टाफ ने दबोचा

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.