नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शास्त्री पार्क वार्ड में लगाए गए कंपैक्टर प्लांट का लोकार्पण स्थानीय निगम पार्षद व पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमेश चंद्र गुप्ता ने किया. इस मौके पर क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहें. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच डस्टबिन का भी वितरण किया गया.
रोमेश गुप्ता ने बताया कि बेहतर कूड़ा निस्तारण के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के सभी बड़े कूड़ा घरों को हटाकर वहां पर कंपैक्टर प्लांट को लगाया जा रहा है. कूड़ा घरों में जमा कूड़े से लोगों का जीना दूभर हो गया था. कूड़ा घर के आसपास कूड़ा बिखरा राहत था. अवारा जानवरों का जमावड़ा रहता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कूड़ा सीधा कंपैक्टर मशीन में डाला जाएगा. जिससे कि क्षेत्रीय स्थानीय निवासियों को और सड़क पर चलने वाले हजारों लोगों को कूड़ा घर की बदबू से निजात मिलेगी और आसपास के लोगों का राहगीरों के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : बेखौफ बदमाशों ने मामूली विवाद में शख्स को चाकू से किया घायल
कंपैक्टर प्लांट के शुभारंभ के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विनोद कुमार जैन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमल जैन, जिले में पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष, रविंद्र नाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूजा शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद नवाब, बंटी शर्मा, सुनील गुप्ता सचिन मिश्रा कोमल चतुर्वेदी सुशील चतुर्वेदी और मुकेश स्वामी आयुष कुमार, अशोक यादव ,सुंदर ठाकुर, भावना, अशरफ अली, शफकत , साबिर भाई, शमीम अहमद, सज्जाद की विशेष तौर पर उपस्थिति रही.