नई दिल्ली: G20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम ने इस वर्ष डेंगू की रोकथाक के लिए विशेष प्लान बनाया है. इसके अंतर्गत G20 बैठक स्थलों, स्मारकों, शॉपिंग मॉल, होटलों, प्रसिद्ध बाजारों व अन्य स्थानों जहां प्रतिनिधियों के लिए बैठकें आयोजित की जानी हैं, वहां पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए फॉगिंग और इनके लार्वा पर दवाओं का छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए निगम ड्रोन का इस्तेमाल करेगा.
निगम अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए योजना तैयार कर ली गई है. G20 सम्मेलन के मद्देनजर इस वर्ष सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाया गया है. प्रमुख नालों में मच्छरों के लार्वा के प्रजनन को रोकने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म यानी मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) का इस्तेमाल कर एंटी-लार्वा स्प्रे किया जाएगा इसके साथ ही जलाशयों में मछलियां छोड़ी जाएगी.
इसके साथ ही क्षेत में समय-समय पर फॉगिंग की जाएगी. मच्छरों के लार्वा की उत्पत्ति रोकने के लिए एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जाएगा. क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए सार्वजनिक जगहों एमसीडी बैठक स्थलों, होटलों, स्मारकों, पर्यटन स्थलों, शॉपिंग मॉल और प्रसिद्ध बाजारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जनभागीदारी बढ़ाने के लिए अधिकारी नियमित रूप से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, मार्केट एसोसिएशन से संवाद करेंगे और अंतरक्षेत्रीय विभागों में जागरूकता पैदा करने के लिए समन्वय बैठक आयोजित की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: महाशिवरात्रि पर पुलिसकर्मियों ने भक्तों को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर लिए गया एक्शन
इसके साथ ही मल्टीटास्किंग स्टाफ अग्रिम कार्यक्रम के अनुसार स्टाफ मच्छरों की उत्पत्ति का पता लगाने, रोकथाम और आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए घर-घर पहुचा जाएगा. हॉटस्पॉट पर खास ध्यान रखा जाएगा.
दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के लिए उत्तरदायी मच्छरों की रोकथाम के लिए पूरे निगम क्षेत्र के लिए प्लान बनाया गया है. ये प्लान जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस वर्ष एमसीडी अधिक गहन नियंत्रण उपायों के माध्यम से उच्च सफलता दर सुनिश्चित करेगी. इससे हमें आने वाले सालों में भी फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: MCD बजट 2023-24 के शेष भाग को सदन द्वारा 31 मार्च से पहले पारित किए जाने की उम्मीद