नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन इमाम उमेर अहमद इल्यासी शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में इमाम उमेर अहमद इल्यासी ने खुद योग कर इस बात का संदेश दिया कि योग को किसी धर्म से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल हुए थे.
'योग से शरीर रहता है स्वस्थ'
इस मौके पर ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन इमाम उमेर अहमद इल्यासी ने कहा कि योग को किसी एक धर्म से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. योग व्यायाम की एक प्रक्रिया है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है. इसे सभी को करना चाहिए.
'मुसलमानों को करना चाहिए योग'
उमेर अहमद ने खासतौर पर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि योग करने में कोई हर्ज नहीं है. मुसलमानों को भी योग करना चाहिए. योग को किसी धर्म का मान कर नहीं चलना चाहिए बल्की उसे भारत का मानना चाहिए और व्यायाम का एक तरीका मानकर इसे रोज़ाना करना चाहिए.
'प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो रहा है'
वहीं इमाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का जो सपना देखा. वह साकार होता नजर आ रहा है. आज लोग बड़ी तादाद में योग कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.