नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी जिला गाजियाबाद अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ कर देंगे. वह एक निजी रेस्तरां में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ-सफाई होता है, जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते हैं. हमारा चुनाव चिह्न ही झाड़ू है, इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी.
डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है. यही कारण है कि दिल्लीवालों ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें सीएम केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया और इन्हीं मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी.
ये भी पढ़ें: London में तिरंगे के अपमान पर दिल्ली में भड़का सिख समाज, ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने कहा उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं. जिनमें हमारे जिले में नगर पालिकाओं में 4 प्रभारी, नगर पंचायतो में 4 प्रभारी और नगर निगम में 3 विधानसभा प्रभारी और सभी वार्डो में प्रभारी बनाए जा चुके हैं.
महानगर अध्यक्ष निमित्त यादव ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है आगे भी यह क्रम जारी रहेगा. जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया और सत्ता सौंपी लेकिन सत्ता मिलने के बाद पार्टियों ने जनता के साथ इंसाफ नहीं किया. जनता अब सभी पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है. इसलिए जनता अब आम आदमी पार्टी को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देख रही है और चुनाव में वोट देने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Economic Survey Report: राजधानी में निजी वाहनों की संख्या में आई 35 फीसदी की कमी