नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वधान में सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण पर जमकर हमला बोला. यहां पर सफाई कर्मचारी शुक्रवार से धरने पर बैठे हैं, जिनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
दरअसल यमुना प्राधिकरण पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. यह धरना प्रदर्शन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वधान में चल रहा है. मंगलवार को भी सफाई कर्मचारियों ने यमुना प्राधिकरण पर जमकर हमला बोला और नारेबाजी करते हुए उन्होंने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष संजय ढाकुरिया ने कहा कि 13 तारीख से यमुना प्राधिकरण पर सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
उन्होंने अपनी 7 सूत्रीय मांगों में बताया कि- सफाई कर्मचारियों की सैलरी पूरी दी जानी चाहिए, सफाई कर्मचारियों को ईएसआई और पीएफ की सुविधा भी दिया जानी चाहिए, सभी सफाई कर्मचारियों को यमुना प्राधिकरण द्वारा आई कार्ड और सैलरी स्लिप दी जाए, सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक रविवार को छुट्टी दी जाए और दीपावली पर भी कर्मचारियों को बोनस दिया जाए.
यह भी पढ़ें-तुगलकाबाद किले को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस, लोगों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के साथ शोषण किया जाता है और ठेकेदार उनकी ड्यूटी लगाने के नाम पर भी पैसे लेते हैं. इसी को लेकर उनका धरना प्रदर्शन चल रहा है और लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से वार्ता करते रहे हैं. लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही दिया जाता है. पहले 5 जनवरी से धरना शुरू होने वाला था लेकिन अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के कारण ऐसा नहीं किया गया. संजय ढाकुरिया ने कहा कि, जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा हम यमुना प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे.
यह भी पढ़ें-झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन