नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली समेत नोएडा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आपराधिक घटनाओं में कुछ ऐसे मामले भी देखे जा रहे हैं, जिसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा में अज्ञात शव मिलने का. अज्ञात शव मिलने के पिछले 6 महीने के आकड़ों को देखा जाए तो 50 से भी अधिक अज्ञात शव पाए गए हैं. इन शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
9 महीने में मिली 173 लाशें: जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच जिले के अलग-अलग हिस्से में मिली 71 लाशों में कई की पहचान करना अभी भी बाकि है. यह पहचान पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर शवों की पहचान कर ली गई है. साल के बीते 9 महीने के दौरान पूरे प्रदेश में 173 शव मिले. जिनमें से 40 फीसदी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मिली हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा अज्ञात शवों को ठिकाने लगाने का केंद्र बन गया है. शहर के किसी न किसी नाले, सड़क या ग्रीन बेल्ट में औसतन पांच दिनों में एक अज्ञात शव मिला है और इनमें से कई शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
शवों के मिलने से जहां एक तरफ लोगों में डर का माहौल बन रहा है. वहीं पुलिस के पास इसके लिए कोई ठोस प्लानिंग नहीं है. अगर 72 घंटे में शव की पहचान नहीं होती तो उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है. यह आंकड़े जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क की साइट पर उपलब्ध हैं. करीब आधे शव 55 वर्ष से अधिक के हैं. वहीं दस शव महिलाओं के मिले हैं. पिछले वर्ष नोएडा- ग्रेटर नोएडा में 93 शव मिले थे.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: संगम विहार में घरेलू विवाद में परिवारवाले ही बने जान के दुश्मन, साला ने चाकू मारकर की जीजा की हत्या
शवों की पहचान पुलिस की प्राथमिकता: अधिकारियों ने कहा कि जिन शवों की पहचान नहीं हुई, उसकी पहचान करने का प्रयास मीडिया सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से किया जा रहा है. इसके लिए मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. अज्ञात शवों की पहचान करना पुलिस की प्राथमिकता है. इसके लिए भी अलग से टीमें गठित की गई है, जो हर तरह के पहलुओं को ध्यान में रखकर अनेक माध्यमों से अपने काम में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रोजाना बरामद हो रहे औसतन पांच अवैध हथियार, आर्म्स एक्ट में अब तक 2118 गिरफ्तार