नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक मोटोजीपी रेस का आयोजन होगा. आयोजन फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स भारत कर रहा है. भारत में पहली बार आयोजित इस रेस के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है. इसमें 800 रुपए में किफायती टिकट की बुकिंग की जा सकती है. एक बार खरीदा गया टिकट तीनों दिनों के लिए मान्य होगा.
दरअसल, भारत मोटोजीपी की मेजबानी करने वाला 31वां देश बन गया है. इससे पहले पुर्तगाल, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, जापान और मलेशिया जैसे देशों में इसका आयोजन किया जा चुका है. इसमें 19 देश भाग लेंगे और यह रेस ट्रैक 5 किलोमीटर लंबा होगा. वहीं सर्किट में लगभग एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है.
ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग: भारत में मोटोजीपी रेस का टिकट विशेष रूप से बुक माई शो वेबसाइट पर उपलब्ध है. कोई भी व्यक्ति वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर मोटोजीपी 2023 के लिए टिकट बुक कर सकता है. साइट पर मूल्य सीमा के अनुसार अपनी मनपसंद सीटों को भी चुनने की आजादी दी गई है. इस आयोजन के लिए 11 श्रेणी टिकटें उपलब्ध हैं, जिसमें सबसे किफायती टिकट 800 रुपये का है.
यह भी पढ़ें-Jamia Millia Islamia में स्वच्छ पखवाड़े का किया गया शुभारंभ, स्वच्छता के महत्व पर डाला प्रकाश
लोगो में भारी उत्साह: भारत में पहली बार होने वाले मोटोजीपी रेस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. उम्मीद है कि लोगों की भारी भीड़ रेस देखने के लिए पहुंचेगी. इसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. यहां पर आने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर ट्रैफिक विभाग की तरफ से अलग व्यवस्था की गई है, जिससे की यहां आने लोगों से नियमित ट्रैफिक पर असर न पड़े. इसके लिए कई जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है.
यह भी पढ़ें-Liquor Scam Case: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस, उपराज्यपाल ने दी अनुमति