नई दिल्ली/गाजियाबाद: यासीन मलिक की सजा के बाद दिल्ली एनसीआर में हाई अलर्ट है. इस बीच गाजियाबाद की पुलिस ने पूरे जिले में छापेमारी करके भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं. छापेमारी में 14 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है. पकड़े गए हथियार देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की तैयारी हो रही थी.
ये भी पढ़ें: स्कूटी पर बैठकर करते थे ड्रग्स की तस्करी, दो नाइजीरियन गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बरामद हथियार देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की तैयारी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस पुराने अपराधियों का डाटा भी खंगाल रही है. इसके अलावा यह जानकारी जुटाई जा रही है कि हथियारों की सप्लाई कहां-कहां होनी थी. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पाताल आगे भी जारी रहेगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप