नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की पहली रैपिड रेल यानी रैपिडेक्स अगले महीने शुरू हो सकती है. रैपिडेक्स का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंच सकते हैं. उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है. एनसीआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक जल्द औपचारिक तौर पर रैपिडेक्स के उद्घाटन की तिथि की घोषणा हो सकती है. फिलहाल रैपिडेक्स गाजियाबाद से दोहाई डिपो के बीच प्रायोरिटी सेक्शन पर चलाई जाएगी. इसी बीच आवास विकास परिषद के आयुक्त रणवीर प्रसाद ने साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ आवास विकास के अधिकारी भी मौजूद रहे.
रणवीर प्रसाद ने बताया कि साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन के आसपास आवास विकास परिषद की संपत्तियां हैं और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का भी क्षेत्र हैं. रैपिडेक्स स्टेशन के पास जो आवास विकास और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की संपत्तियां मौजूद है. उन संपत्तियों का इंटीग्रेशन रैपिडेक्स के साथ किस तरह से किया जाए, जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके. इसी को लेकर साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन का दौरा किया गया है. ट्रांसिट ओरिएंट डेवलपमेंट के तहत क्षेत्र को डिवेलप करने के लिए भी निरीक्षण किया जा रहा है. हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले.
ट्रांसलेट ओरिएंट डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत एक ही परिसर में घर, ऑफिस, स्कूल, पार्क और ट्रांसपोर्ट समेत कई सुविधाएं होंगी. जिससे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में वाहनों का कम इस्तेमाल करना पड़ेगा. साथ ही समय की भी बचत होगी. ट्रांसिट ओरिएंट डेवलपमेंट पॉलिसी का मकसद वाहनों के कम से कम उपयोग को प्रोत्साहित करना है. इससे लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के पॉश कॉलोनियों में गेट बंद रहने से परेशान लोग, जानें क्या है पूरा मामला