ETV Bharat / state

Road Accident: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बच्चे सहित दो की मौत, आठ घायल - Eastern Peripheral Expressway

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात भीषण सड़क हादसे में एक मिनी बस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई.

road accident on Eastern Peripheral Expressway
road accident on Eastern Peripheral Expressway
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 11:33 AM IST

भीषण हादसे के बाद मिनी बस के उड़े परखच्चे

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. पीछे से मिनी बस में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मिनी बस के परखच्चे उड़ गए और वह पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई. यह सभी लोग उत्तराखंड से राजस्थान के लिए जा रहे थे. हादसा मायचा गांव के पास हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रैवलर बस में सवार यह सभी लोग, नीम करोली कैंची धाम, उत्तराखंड से राजस्थान वापस जा रहे थे. तभी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात मिनी बस को साइड में लगाते समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी और वह हाईवे पर ही पलट गई. इस बस में 10 लोग सवार थे. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें- छावला स्टैंड पर नशे में धुत ड्राइवर ने साइन बोर्ड में मारी टक्कर, एक यात्री घायल

पुलिस ने बताया कि, पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मायचा गांव के पास मिनी ट्रेवल बस को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसके कारण वह पलटी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए कासना स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. यहां अवध पुत्र प्रतीक (8 वर्ष) तथा देवेंद्र चौधरी (31वर्ष) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों के नाम प्रियंका बड़जात्या, प्रकृत चौबे, रानी चौबे, रजनी नेहवाल, हर्ष पांडे, श्री चौबे (3 वर्ष) सहित ड्राइवर उमेद है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

भीषण हादसे के बाद मिनी बस के उड़े परखच्चे

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. पीछे से मिनी बस में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मिनी बस के परखच्चे उड़ गए और वह पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई. यह सभी लोग उत्तराखंड से राजस्थान के लिए जा रहे थे. हादसा मायचा गांव के पास हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रैवलर बस में सवार यह सभी लोग, नीम करोली कैंची धाम, उत्तराखंड से राजस्थान वापस जा रहे थे. तभी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात मिनी बस को साइड में लगाते समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी और वह हाईवे पर ही पलट गई. इस बस में 10 लोग सवार थे. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें- छावला स्टैंड पर नशे में धुत ड्राइवर ने साइन बोर्ड में मारी टक्कर, एक यात्री घायल

पुलिस ने बताया कि, पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मायचा गांव के पास मिनी ट्रेवल बस को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसके कारण वह पलटी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए कासना स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. यहां अवध पुत्र प्रतीक (8 वर्ष) तथा देवेंद्र चौधरी (31वर्ष) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों के नाम प्रियंका बड़जात्या, प्रकृत चौबे, रानी चौबे, रजनी नेहवाल, हर्ष पांडे, श्री चौबे (3 वर्ष) सहित ड्राइवर उमेद है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

Last Updated : Apr 18, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.