ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः कागज की कंपनी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - ग्रेटर नोएडा में कागज की कंपनी में लगी आग

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के साइट 4 स्थित एक कंपनी में सोमवार दोपहर में अचानक आग लग गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:31 PM IST

ग्रेटर नोएडा में कागज बनानेवाली फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के साइट 4 स्थित एक कंपनी में सोमवार दोपहर में अचानक आग लग गई. आग की यह घटना किताब बनाने वाली कंपनी हुई है. आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

दरसअल, दमकल टीम को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि बीटा 2 थाना क्षेत्र के साइट 4 में मैजिक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लग गई है. इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग ने विकराल रूप ले लिया था. उसके बाद वहां पर दमकल की और गाड़ियों को भी बुलाया गया. इस दौरान एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक, यह एक पेपर मिल थी, जहां पर कागज और कॉपी बनाई जाती थी. यह आग कागजों में आग लगी थी, जिसकी वजह से आग को बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल कंपनी में आग लगने से उसके अंदर मौजूद कागज और गत्ते से आग से धुंआ कंपनी में जमा हो गया. उसको बाहर निकलने की जगह नहीं मिली, जिसकी वजह से दमकल विभाग की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कम्पनी के टीन शेड को क्रेन की मदद से काटकर धुंआ निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः MBBS कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन ईनामी ठग गिरफ्तार

आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का सामान जलने का अंदेशा जताया जा रहा है. जिस समय यह आग लगी, उस समय कंपनी में लोग कार्य कर रहे थे. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी थी.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में फैक्ट्री का गेट गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ग्रेटर नोएडा में कागज बनानेवाली फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के साइट 4 स्थित एक कंपनी में सोमवार दोपहर में अचानक आग लग गई. आग की यह घटना किताब बनाने वाली कंपनी हुई है. आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

दरसअल, दमकल टीम को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि बीटा 2 थाना क्षेत्र के साइट 4 में मैजिक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लग गई है. इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग ने विकराल रूप ले लिया था. उसके बाद वहां पर दमकल की और गाड़ियों को भी बुलाया गया. इस दौरान एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक, यह एक पेपर मिल थी, जहां पर कागज और कॉपी बनाई जाती थी. यह आग कागजों में आग लगी थी, जिसकी वजह से आग को बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल कंपनी में आग लगने से उसके अंदर मौजूद कागज और गत्ते से आग से धुंआ कंपनी में जमा हो गया. उसको बाहर निकलने की जगह नहीं मिली, जिसकी वजह से दमकल विभाग की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कम्पनी के टीन शेड को क्रेन की मदद से काटकर धुंआ निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः MBBS कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन ईनामी ठग गिरफ्तार

आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का सामान जलने का अंदेशा जताया जा रहा है. जिस समय यह आग लगी, उस समय कंपनी में लोग कार्य कर रहे थे. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी थी.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में फैक्ट्री का गेट गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.