नई दिल्ली/गाजियाबाद: तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक और युवती का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो में युवक और युवती को बाइक पर मर्यादा भूलते नजर आ रहे हैं. वीडियो 20 जून की रात का है, जिसे एक कार सवार शख्स ने रिकॉर्ड किया है. मामला गाजियाबाद के नेशनल हाईवे 9 का बताया जा रहा है. ट्विटर पर इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई है.
गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 जो कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ वाले हिस्से पर है, यहां एक बाइक सवार को तेज रफ्तार से निकलते देखा जा रहा है. लेकिन इसमें चौंकानी वाली बात यह है कि युवक ने एक तरफ जहां हेलमेट नहीं पहना है, तो वहीं बाइक की ड्राइविंग सीट के अगले हिस्से पर एक युवती उल्टी बैठी हुई दिखाई दे रही है. यह युवक और युवती जिस हालात में बैठे हैं, उसी को लेकर सोशल मीडिया पर अधिक चर्चा हो रही है.
दरअसल युवक ने चलती हुई बाइक पर युवती को अपने गले लगाया हुआ है. युवती का चेहरा बाइक की ड्राइविंग वाली दिशा के उलट है और बाइक काफी तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही है. निश्चित है इसे स्टंट की कैटेगरी में देखा जा रहा है. हैरत की बात यह है कि बाइक सवार युवक और युवती ने एक तरफ जहां हेलमेट नहीं पहना हुआ है तो वहीं बाइक की पिछली सीट के लेफ्ट साइड में हेलमेट को लटके हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा है और पुलिस को शिकायत के बाद उसका जवाब भी आया है.
रील के चक्कर में कई गए जेल
बता दें कि गाजियाबाद में रील बनाने के चक्कर में लगातार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जब लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. सबसे ज्यादा मामले नेशनल हाईवे 9 के पास ही एलिवेटेड रोड से सामने आते हैं. अगर पुलिस की पूर्व की गई कार्रवाई की बात करें तो करीब दो दर्जन लोगों को पिछले कुछ महीनों में इसी तरह से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया होगा. इसके अलावा लाखों रुपए के चालान की कार्रवाई भी की जा चुकी है. मगर फिर भी यह सब रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि यह वीडियो कुछ अलग है. इसकी पूरी जानकारी के बाद ही पता चलेगा कि युवक और युवती ने ऐसा क्यों किया?
तेज रफ्तार दौड़ती जिंदगी
जिस नेशनल हाईवे 9 से यह पूरा मामला सामने आया है यहां पर काफी तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती हैं. देश की राजधानी दिल्ली को नोएडा हापुड़ और गाजियाबाद से यह नेशनल हाईवे 9 कनेक्ट करता है. इसके अलावा मेरठ जाने वाला ट्रैफिक भी इस पर रहता है. यहां पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिनमें रफ्तार को मॉनिटर करने वाले डिवाइस भी लगे हुए हैं. वीडियो में भी बाइक का नंबर साफ तौर पर नजर आ रहा है. कुल मिलाकर कहीं ना कहीं यह भी साफ हुआ है कि किस तरह से ट्रैफिक पुलिस की नाक के नीचे ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. यूपी में इस तरह के मामले लखनऊ में भी सामने आए थे.
ये भी पढ़ेंः कहानी गाजियाबाद के 'बुलेट रानी' की, जिसके वायरल वीडियो ने कटवा दिए चालान