ETV Bharat / state

15 अगस्त को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान - 15 अगस्त को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट

77वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं सोमवार को नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.

Gautam Buddha Nagar
Gautam Buddha Nagar
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 11:01 PM IST

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडा: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में सभी महत्वपूर्ण स्थान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खासकर महत्वपूर्ण मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सघन जांच की गई. वहीं दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं. कमिश्नरी के तीनों ही जोन में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी लगाया गया है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के पर्यवेक्षण व सभी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, पिनाक कमांडो, बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मेट्रो स्टेशन, होटल, ढाबों, बाजारों व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों व जीआईपी, डीएलएफ, पीवीआर, अंसल आदि मॉल में व आस-पास अभियान चलाकर चेकिंग की गई. वहीं लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.

यह भी पढ़ें-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जलूस व प्रदर्शनी का आयोजन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि पुलिस फोर्स को सेक्टर और जोन के आधार पर बांटा गया है, जो अलग-अलग तरीके से जगह-जगह स्थान पर चेकिंग का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन की मदद भी ली जा रही है, खासकर जो सघन बस्ती के क्षेत्र हैं. उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण मार्केट में लगे कैमरों की भी मदद से निगरानी की जा रही है. पुलिस फोर्स हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने यह भी बताया कि डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज, हरियाणा प्रांत और गाजियाबाद जनपद के साथ ही बुलंदशहर सहित अन्य जिले और राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों के लिए पैदल मार्च, बीजेपी ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडा: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में सभी महत्वपूर्ण स्थान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खासकर महत्वपूर्ण मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सघन जांच की गई. वहीं दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं. कमिश्नरी के तीनों ही जोन में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी लगाया गया है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के पर्यवेक्षण व सभी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, पिनाक कमांडो, बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मेट्रो स्टेशन, होटल, ढाबों, बाजारों व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों व जीआईपी, डीएलएफ, पीवीआर, अंसल आदि मॉल में व आस-पास अभियान चलाकर चेकिंग की गई. वहीं लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.

यह भी पढ़ें-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जलूस व प्रदर्शनी का आयोजन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि पुलिस फोर्स को सेक्टर और जोन के आधार पर बांटा गया है, जो अलग-अलग तरीके से जगह-जगह स्थान पर चेकिंग का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन की मदद भी ली जा रही है, खासकर जो सघन बस्ती के क्षेत्र हैं. उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण मार्केट में लगे कैमरों की भी मदद से निगरानी की जा रही है. पुलिस फोर्स हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने यह भी बताया कि डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज, हरियाणा प्रांत और गाजियाबाद जनपद के साथ ही बुलंदशहर सहित अन्य जिले और राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों के लिए पैदल मार्च, बीजेपी ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.