ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नमक के नीचे छुपाया गया था एक करोड़ का गांजा, पुलिस ने पकड़ा चलता फिरता तहखाना - नमक की आड़ में गांजा तस्करी

गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक करोड़ से अधिक की कीमत का गांजा भी बरामद हुआ है. तस्कर ट्रक में बने तहखाने में गांजे को छुपा कर ले जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 9:15 PM IST

एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने करीब एक करोड़ की कीमत से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम विपिन पंडित और प्रदीप हैं. इनमें से एक यूपी का रहने वाला है और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. हैरत की बात यह है कि यह गांजा ट्रक के निचले हिस्से में तहखाना बनाकर रखा गया था. इसके ऊपर नमक के पैकेट रखे हुए थे. गांजे की यह खेप उड़ीसा से लाइ जा रही थी.

पूछताछ में विपिन पंडित ने बताया कि पहले वह बड़ी गाड़ी में बतौर ड्राइवर काम करता था, लेकिन ज्यादा इनकम नहीं होने की वजह से वह अलीगढ़ से कुछ गांजा बेचने वालों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई करने लगा. इसमें उसे काफी फायदा होने लगा पूर्व में उस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ और वह जेल चला गया. इसके अलावा उसके दूसरे साथी का भी अपराधिक रिकॉर्ड मिला है, जो जल्दी अमीर बनने के लिए गांजा तस्करी के काम में शामिल हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Crime In Ghaziabad: अकाउंट की नौकरी छोड़ शुरू की गांजा तस्करी, मोटी कमाई के लालच ने पहुंचा दिया जेल

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह बड़ी गाड़ी किराए पर लेते हैं और जब गांजा लोड करके उड़ीसा से चलते हैं तो अपने मोबाइल फोन बंद कर लेते हैं. किसी से कोई संपर्क भी नहीं करते हैं. माल को उसके तयशुदा जगह पर पहुंचाने के बाद ही मोबाइल फोन स्विच ऑन किया जाता है. पिछले चार-पांच सालों से आरोपी इस काम को कर रहे हैं. साहिबाबाद में क्राइम ब्रांच ने गांजे की खेप को पकड़ा है. 2 क्विंटल से ज्यादा यह गांजा है, जिसकी सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों में की जानी थी. आरोपियों से पूछताछ करके पता चल पाएगा कि इस गांजे की सप्लाई कहां होनी थी. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द इस मामले की बड़ी मछली भी पुलिस की पकड़ में आएगी.

इसे भी पढ़ें: Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने करीब एक करोड़ की कीमत से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम विपिन पंडित और प्रदीप हैं. इनमें से एक यूपी का रहने वाला है और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. हैरत की बात यह है कि यह गांजा ट्रक के निचले हिस्से में तहखाना बनाकर रखा गया था. इसके ऊपर नमक के पैकेट रखे हुए थे. गांजे की यह खेप उड़ीसा से लाइ जा रही थी.

पूछताछ में विपिन पंडित ने बताया कि पहले वह बड़ी गाड़ी में बतौर ड्राइवर काम करता था, लेकिन ज्यादा इनकम नहीं होने की वजह से वह अलीगढ़ से कुछ गांजा बेचने वालों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई करने लगा. इसमें उसे काफी फायदा होने लगा पूर्व में उस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ और वह जेल चला गया. इसके अलावा उसके दूसरे साथी का भी अपराधिक रिकॉर्ड मिला है, जो जल्दी अमीर बनने के लिए गांजा तस्करी के काम में शामिल हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Crime In Ghaziabad: अकाउंट की नौकरी छोड़ शुरू की गांजा तस्करी, मोटी कमाई के लालच ने पहुंचा दिया जेल

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह बड़ी गाड़ी किराए पर लेते हैं और जब गांजा लोड करके उड़ीसा से चलते हैं तो अपने मोबाइल फोन बंद कर लेते हैं. किसी से कोई संपर्क भी नहीं करते हैं. माल को उसके तयशुदा जगह पर पहुंचाने के बाद ही मोबाइल फोन स्विच ऑन किया जाता है. पिछले चार-पांच सालों से आरोपी इस काम को कर रहे हैं. साहिबाबाद में क्राइम ब्रांच ने गांजे की खेप को पकड़ा है. 2 क्विंटल से ज्यादा यह गांजा है, जिसकी सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों में की जानी थी. आरोपियों से पूछताछ करके पता चल पाएगा कि इस गांजे की सप्लाई कहां होनी थी. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द इस मामले की बड़ी मछली भी पुलिस की पकड़ में आएगी.

इसे भी पढ़ें: Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.