नई दिल्ली: मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है. दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर 2:30 बजे तक अच्छी बारिश दर्ज की गई है. अनुमान है कि अभी के समय में अच्छी बारिश का क्रम जारी रहेगा.
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है. इसमें सबसे अधिक आयानगर में 11.7 मिलीमीटर जबकि पालम में 10.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है लेकिन ये ट्रेस नहीं हो पाया है.
विभाग के अधिकारियों की मानें तो मानसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली से होकर गुजर रही है. ऐसे में यहां अच्छी बारिश की संभावनाएं प्रबल है. शनिवार को अच्छी बारिश होने की संभावना हैं.
आंकड़ों में दिख रहा है असर
मानसून के हिसाब से दिल्ली में अभी तक लगातार बारिश नहीं हुई है. आंकड़ों में भी इसका असर दिखता है जबकि यहां पर हुई कुल बारिश औसतन बारिश से बहुत पीछे है. पिछले दिनों ऑरेंज अलर्ट के बाद भी कई इलाके सूखे पड़े थे. हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये स्थिति सुधार जाएगी.