ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन की दूसरे जज को केस ट्रांसफर करने की याचिका पर सुनवाई तीन जुलाई तक टली - पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन

मनी लॉंड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के केस ट्रांसफर करने के मामले पर मंगलवार को सुनवाई टल गई. राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी.

राउज एवेन्यू कोर्ट
राउज एवेन्यू कोर्ट
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी और सीबीआई मामले में दाखिल ट्रांसफर याचिका पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई. अब राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी. दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को मनी लांन्ड्रिंग केस में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.

जैन पर शेल कंपनियां बनाकर 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करने का आरोप है. जैन ने ईडी और सीबीआई मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत से दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की थी. न्यायाधीश ढुल से पहले उनके केस की सुनवाई विशेष जज गीतांजलि गोयल कर रही थी. उस समय जैन की याचिका पर सितंबर 2022 में सुनवाई हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Layoffs : दूसरों को नौकरी दिलाने वाली कंपनी ने की बड़ी छंटनी और उठाया ये बड़ा कदम

सुनवाई के बाद उनका केस जज विकास ढुल को दे दिया गया था. इस मामले में पिछली बार भी सुनवाई टल गई थी. अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तारीख तय की है. बता दें, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका छह अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. जेल में बंद सत्येंद्र जैन के जेल में पैर दबाते हुए और मसाज करते हुए कई वीडियो वायरल होने से जमकर सियासी बवाल मचा था. साथ ही ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी जेल से कई पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ेंः Opposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी और सीबीआई मामले में दाखिल ट्रांसफर याचिका पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई. अब राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी. दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को मनी लांन्ड्रिंग केस में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.

जैन पर शेल कंपनियां बनाकर 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करने का आरोप है. जैन ने ईडी और सीबीआई मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत से दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की थी. न्यायाधीश ढुल से पहले उनके केस की सुनवाई विशेष जज गीतांजलि गोयल कर रही थी. उस समय जैन की याचिका पर सितंबर 2022 में सुनवाई हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Layoffs : दूसरों को नौकरी दिलाने वाली कंपनी ने की बड़ी छंटनी और उठाया ये बड़ा कदम

सुनवाई के बाद उनका केस जज विकास ढुल को दे दिया गया था. इस मामले में पिछली बार भी सुनवाई टल गई थी. अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तारीख तय की है. बता दें, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका छह अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. जेल में बंद सत्येंद्र जैन के जेल में पैर दबाते हुए और मसाज करते हुए कई वीडियो वायरल होने से जमकर सियासी बवाल मचा था. साथ ही ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी जेल से कई पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ेंः Opposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.