नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति और रोकथाम तथा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोविड वार्ड, ओपीडी सहित ड्रग कंट्रोल विभाग और सेंट्रल स्टोर का भी दौरा किया. साथ ही यहां इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल पूछे.
मंत्री ने अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्साकर्मी, जांच की क्षमता, चिकित्सकीय उपकरण एवं चिकित्सकीय ऑक्सीजन उपलब्धता समेत अन्य पहलुओं का जायजा लिया. साथ ही स्टाफ को निर्देश दिए कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इलाज के लिए आने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले.
आइसोलेशन वार्ड को परखाः सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में कोविड से बचाव के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. यहां सुनिश्चित किया कि अस्पताल में बेड्स, आईसीयू में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सभी की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल में फिलहाल ऑक्सीजन और कोविड बेड दोनों ही पर्याप्त संख्या में है.
यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व होम्योपैथी दिवस और इस साल की थीम
मरीजों का हो अच्छा इलाजः स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को अच्छा इलाज और डिस्पेंसरी से सभी दवाएं मिलें यही हमारा लक्ष्य है. इसे सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. केजरीवाल सरकार दिल्ली में सभी नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने और पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. हमारा उद्देश्य दिल्ली के हर सरकारी अस्पताल को केवल प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाना भर नहीं है, बल्कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना भी है. दिल्ली के नागरिक विश्वस्तरीय सुविधाओं के हकदार हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए हम इसे हकीकत में बदल रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में ट्रीटमेंट फेसिलिटी को और सुगम बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Influenza Vs Omicron : जानिए मौसमी इन्फ्लूएंजा व ओमिक्रॉन में से कौन है ज्यादा खतरनाक